CM Ashok Gehlot on ED Raid in Rajasthan: राजस्थान रीट पेपर लीक मामले में आज ईडी ने राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में आज ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं ईडी की इस छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जब सीबीआई अपना काम कर रही है तो फिर केंद्रीय एजेंसियां इसमें क्यों दखल दे रही हैं.


'ईडी, सीबीआई राजस्थान में घुसने को बेताब'
दरअसल, सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और आयकर विभाग राजस्थान में घुसने को बेताब हैं. जब एसीबी अपना काम ठीक से कर रही है तो केंद्रीय एजेंसियां क्यों दखल दे रही हैं? ईडी इन्कम टैक्स और सीबीआई की साख देश में सबसे ज्यादा बनी रहनी चाहिए. उन्हें उच्चाधिकारियों के दबाव में नहीं आना चाहिए.



बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर आज ईडी ने जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर, सांचोर सहित कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन की आशंका के चलते ईडी ने ये रेड की है. बताया गया कि इस मामले में राजनीतिक और व्यवसाय से जुड़े लोग निशाने पर हैं. पेपर लीक मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पहुंच कर दस्तावेजों की जांच की.


सीएम ने कहा था कोई बख्शा नहीं जाएगा
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को सांचौर में सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पेपर लीक मामले में आपके यहां के भी तीन चार लोग शामिल थे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं आज ईडी ने बाड़मेर डूंगरपुर सहित तीन से चार अन्य जिलों में एक साथ अलग-अलग जगह छापेमारी की कार्रवाई की है. 


RPSC के मेंबर कटारा के घर भी की कार्रवाई
ईडी ने बाड़मेर मे रीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के घर पर ED ने छापेमारी की कार्रवाई की है. ईडी की टीम घर व अन्य ठिकानों पर रखे दस्तावेज व अन्य कागजात को जप्त कर जांच बारीकी से की. वहीं, आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर स्थित निवास पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.


ये भी पढ़ें


REET Exam Paper Leak: ईडी की रेड पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, कहा- 'सरकार को सता रहा डर कहीं सीएम...'