ED Raid In Rajasthan: पेपर लीक मामले ईडी का बड़ा एक्शन, सीएम गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता के ठिकानों पर मारा छापा
Rajasthan ED Raid: ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के करीबी और कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और उनके रिश्तेदारों के आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की है. ED ने जयपुर, डूंगरपुर और जोधपुर सहित छह जगहों पर छापेमारी की है.
Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान (Rajasthan) प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate)ने पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में बड़ा एक्शन लिया है. पेपर लीक मामले में ईडी ने जयपुर (Jaipur), डूंगरपुर (Dungarpur), जोधपुर (Jodhpur) सहित छह जगहों पर छापेमारी की है. ईडी ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी और कांग्रेस (Congress) नेता दिनेश खोड़निया (Dinesh Khodaniya) और उनके रिश्तेदारों के आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की है. दिनेश खोड़निया सीएम गललोत के करीबी माने जाते हैं.
वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. इतना ही नहीं वो डूंगरपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं. दरअसल, ईडी ने राजस्थान पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार भूपेंद्र सारण से कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान भूपेंद्र सारण के मुंह खोलने पर ईडी को दिनेश खोड़निया के खिलाफ सबूत मिले हैं. दिनेश खोड़निया की बाबूलाल कटारा को RPSC मेंबर बनाने में भूमिका बताई जा रही है. ईडी को जो सबूत मिले हैं, उसके अनुसार बताया जा रहा है कि बाबूलाल कटारा दिनेश खोड़निया को मंथली पैसे पहुंचाता था. यहीं नहीं प्रत्येक महीने निश्चित राशि का भुगतान दिनेश खोड़निया को किया जा रहा था.
दिनेश खोड़निया के रिश्तेदारों के घर भी ईडी की दस्तक
वहीं सुरेश ढाका की महिला मित्र स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर भी ईडी पहुंची और छापेमारी की. स्पर्धा चौधरी ने सुरेश ढाका को भूमिगत होने में सहायता की थी. वहीं दिनेश खोड़निया के बेटे के ससुर के घर भी ईडी ने दस्तक दी. ये भी बता दें कि ईडी ने दिनेश खोड़निया के रिश्तेदार अशोक जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. अशोक जैन के पेपर लीक में शामिल होने और पैसे के लेनदेन के ईडी के पास पुख्ता सबूत हैं. वहीं अगली रेड का खाका भी तैयार किया जा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि इस पेपर लीक मामले में कुछ सफेद पोश लोग भी निशानें पर आ सकते हैं.