Rajasthan News: अपने सख्त अंदाज के लिए पहचान रखने वाले शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में अधिकारियों को चेतावनी दी की अब काम करना पडेगा, अपराधियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलेगा और स्कूल में बहुरूपिया बनकर, घूंघट या मुंह ढककर नहीं आ सकेंगे. स्कूलों में ड्रेस का पालना करना होगा. वहीं उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्ति पर लगे कर्मचारी व शिक्षकों को मूल स्थानों पर भेजा जाए. 


‘2 दिन में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश’
पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिषद की सामान्य बैठक में निर्देश दिए कि विकास कार्यों में भेदभाव, द्वेषतापूर्ण कार्य न हो. पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं गुणवत्तायुक्त हों, आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कमेटी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दिलावर ने भीमपुरा योजना से वंचित गांवों को दो दिन में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन में टंकी निर्माण अधूरा रहने, पेयजल लाईन फूटने इत्यादि की शिकायतों की कमेटी बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए.


'सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो’
मंत्री मदन दिलावर ने कनेक्शन से वंचित प्रकरणों की जांच दस दिन में कमेटी द्वारा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरों की तरह गांवों में भी सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की योजना बनाई जाए. सड़क संबंधी समस्याओं पर उन्होंने कहा कि सड़कें गुणवत्तापूर्ण बने. उन्होंने खनिज अभियंता एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध खनन में नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 


‘वित्त आयोग की 60 प्रतिशत राशि सिर्फ स्वच्छता पर खर्च हो’
पंचायत राज मंत्री ने निर्देश दिए कि वित्त आयोग की 60 प्रतिशत राशि सिर्फ स्वच्छता पर खर्च हो, सभी मिलकर स्वच्छता के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ रहें, सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने 15 फरवरी को सूर्य नमस्कार के आयोजन में सभी वर्गों की भागीदारी की अपील की. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को इस तरह से अधिकाधिक जन भागीदारी के साथ किया जाए कि हम विश्व रिकॉर्ड बना सकें.


यह भी पढ़ें: Kota News: खाली प्लॉट में भरा पानी बना जानलेवा, खेलने गए 3 साल के मासूम की डूबने से मौत, परिजनों ने UIT पर लगाया ये आरोप