Rajasthan News: 'दुराचारी शिक्षकों को उन्हीं की संपत्ति से करेंगे नेस्तनाबूत', भड़के मंत्री मदन दिलावर
Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदर्श विद्या मंदिर भवन महावीर नगर के शिलान्यास के दौरान कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य सुनागरिक बनाना है.
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar: राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयानों और एक्शन की कार्रवाई को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने सोमवार को बाड़मेर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महावीर नगर में विद्या भारती के आदर्श विद्या मंदिर भवन का शिलान्यास किया. शिक्षा मंत्री ने घुमंतू छात्रावास में पहुंच कर बच्चों से बातचीत कर उन्हकि समस्या भी सुनी. उसके बाद जिला परिषद के सभागार में शिक्षा विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाने और स्वच्छता को पहली प्राथमिकता मानकर काम किया जाना चाहिए.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदर्श विद्या मंदिर भवन महावीर नगर के शिलान्यास के दौरान कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य सुनागरिक बनाना है. समाज में शिक्षक पूजनीय हैं लेकिन जिन शिक्षकों ने बच्चियों के साथ गलत काम किया है, वो राक्षस हैं. ऐसे दुराचारियों की हम कुंडली तैयार कर रहे हैं.
ऐसे शिक्षकों की सिफारिश करने वालों पर भी कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी शिक्षकों की जितनी भी अवैध संपत्ति और कमाई है, उसे नेस्तेनाबूत कर देंगे. ऐसे शिक्षकों की सिफारिश करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. चाहे वह किसी मंत्री का भाई ही क्यों ना हो. पुलिस और शिक्षा विभाग को इसके निर्देश दे दिए हैं.
इतना ही नहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यालयों में स्वदेशी सामान का ही उपयोग होगा. इसके अलावा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वदेशी सरकार ने वीडी सावरकर के बारे में गलत जानकारी दी, उन्हें अंग्रेजों का एजेंट बताया. वहीं, अकबर के बारे में भी गलत बताया गया. इतना ही नहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा, निकृष्ठ मानसिकता के लोगों ने चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह व शिवाजी पर गलत जानकारियां दी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, बारिश और ओले पड़ने के आसार