Eid Mubarak: भारत-पाक सीमा पर 'ईदमुबारक' के साथ बंटीं मिठाइयां और शुभकामनाएं, सामने आईं खास तस्वीरें
India-Pak Border: त्योहारों के दौरान दोनों देशों की सरहदों की रक्षा करने वाले जवान मैत्री भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दशकों से दोनों तरफ से त्योहारों और पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है.
![Eid Mubarak: भारत-पाक सीमा पर 'ईदमुबारक' के साथ बंटीं मिठाइयां और शुभकामनाएं, सामने आईं खास तस्वीरें Eid Al Adha 2024 Mubarak India Pakistan Border Army Jawans Celebrate Together ANN Eid Mubarak: भारत-पाक सीमा पर 'ईदमुबारक' के साथ बंटीं मिठाइयां और शुभकामनाएं, सामने आईं खास तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/79cedfd318025f2cdc467bb5c648564f1718693975952584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eid Mubarak on India-Pakistan Border: पश्चिमी राजस्थान की सरहदीय सीमा पर तैनात भारत की पहली रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर पाकिस्तान रेंजर के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर सहित भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न सीमा चौकिया पर मिठाइयां और शुभकामनाएं बांटीं. भारत-पाकिस्तान की सरहद की रक्षा करने वाले जवानों के बीच यह कदम दोनों देशों की सीमा सुरक्षा बलों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों और तालमेल को बेहतर बनाने के प्रयास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है.
कई बार संबंध बिगड़ने से नहीं बांटीं मिठाइयां
गौरतलब है कि त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व के विशेष अवसरों पर मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करने की परंपरा दोनों देशों के बीच कई वर्षों से चली आ रही है. यह सद्भावना का प्रतीक रही है. दोनों देश के सौहार्द पूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए इस परंपरा को निभाने में गर्व महसूस करते हैं.
त्योहारों के दौरान दोनों ही देशों की सरहदों की रक्षा करने वाले जवान बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच मैत्री भाव एवं सीमा पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. दशकों से दोनों तरफ से अपने-अपने त्योहार और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर शांति और सौहार्दता कायम रखने के लिए 10 परंपराएं को निभाते हैं.
हालांकि कई बार दोनों देशों के बीच बिगड़े माहौल से मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ लेकिन दोनों देशों के बीच की यह सरहदों पर तैनात जवानों के बीच परंपरा आज भी कायम है.
चप्पे-चप्पे पर होती है जवानों की कड़ी नजर
भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF के जवान सुरक्षा को लेकर भी सजग रहते हैं. ईद सहित अन्य त्योहारों पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान के साथ ही सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी बरतता है. देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे मुस्तेदी के साथ तैनात रहते हैं.
यह भी पढे़ं: जमीन के विवाद में बवाल, दौसा पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल, महिलाओं से धक्का-मुक्की का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)