Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अता की गई जिसमें हजारों मुस्लिम ने अमन चैन की दुआ मांगी. ईदगाह में सुबह से ही मुस्लिमों समुदाय के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी और ईदगाह के बाहर मेले जैसा नजारा था. इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर उन्हें मुबारकबाद दी. इस दौरान डॉ. गर्ग का मुस्लिम समाज के लोगों ने माला, साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
भाईचारा और प्रेम को बढ़ाने का संदेश देने वाला त्यौहार
ईद के मौके पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए, उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा और प्रेम को बढ़ाने का संदेश देने वाला त्यौहार है. राज्यमंत्री ने सभी से भाईचारे के साथ रहने और मानव कल्याण के लिए कार्य करने के साथ ही विकास मे सहभागिता निभाने का आह्वान किया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ईद के त्यौहार पर ईदगाह के बाहर सुबह से ही खैरात लेने वालो की लाइन लग गई.| मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह में ईद की नमाज अता करने पहुंचे जहां लोगों ने खैरात बांटकर देश और अपने परिवार में अमन चैन की दुआ मांगी. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और ईदगाह के बाहर व बाजार में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया था. ईदगाह के आसपास एएसपी, सीओ सिटी सहित कई पुलिस थानों का जाब्ता व घुड़सवार पुलिस के जवान स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. नमाज अता करने के बाद सभी हिन्दू-मुस्लिम ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद त्यौहार पर बाजारों में भी खासी रौनक नजर आई. इस दौरान इमाम मोहम्मद आबिद ने बताया की ईद के त्यौहार पर ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज में शामिल हुए है और इस मौके पर सभी लोगों को अल्लाह ताला का पैगाम देता हूं कि देश और दुनिया में आपसी भाईचारा कायम रखें.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: आप नेता शिवचरण गोयल का बड़ा आरोप, बोले- 'सवाल पूछने वाले को पद देकर चुप कराते हैं गहलोत'