Eid ul-Fitr: अलवर जिलें में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व मनाया गया, अलवर शहर में नयाबास स्थित ईदगाह में हजारो अक़ीक़दमन्दों ने अपने अल्लाह ताला से अमन-चैन, शांति और खुशहाली की दुआएं कीं. ईद के इस खास दिन घरों में शीर-खूरमा बनाया जाता है. लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं. इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं. ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है.

पुलिस ने की भाईचारा बनाना
इस मौके पर भिवाडी और अलवर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे, अलवर एसपी तेजस्वीनी गौतम और भिवाडी एसपी शांतनु कुमार के अलावा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने जिले वासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए भाईचारा बनाये रखने की अपील की.


Rajasthan News: बीजेपी राजस्थान में शुरू की चुनाव की तैयारी, राज्य से बाहर रह रहे राजस्थानियों से साध रहे संपर्क





लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
अलवर शहर में नयाबास स्थित ईदगाह के अलावा जिले की अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की. समाज में भाईचारे शांति की दुआ मांगने के साथ ही उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर बकरों की कुर्बानी भी दी गई. वहीं, अन्य समुदायों के लोगों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दीं. इसके एवज में मुस्लिम भाईयों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan: निशुल्क जांच और दवा के साथ अब प्रदेश के अस्पतालों को मिलेगा सरकार से इमप्रेस्ट मनी फंड