Rajasthan News: भरतपुर में ईद की विशेष नमाज के साथ मांगी गई शांति और सद्भाव की दुआ, भारी संख्या में सुरक्षा बल रहे तैनात
Eid-ul-Adha 2003: ईद को लेकर सुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पर एकत्रित होने लगे जहां मुकामी मौलानाओं द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करते हुए देश में शांति एवं सद्भाव की दुआएं मांगी गई.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में त्याग एवं बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह और मथुरा गेट स्थित मस्जिद में ईद की विशेष नमाज अदा कर अपने देश में शांति,अमन एवं सद्भावना के लिए एक साथ मिलकर दुआएं की गई. ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की गई. ईद को लेकर अलसुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पर एकत्रित होने लगे जहां मुकामी मौलानाओं के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करते हुए देश में शांति एवं सदभाव के लिए दुआएं मांगी गई.
ईद के अवसर पर अनेक लोगों ने मुस्लिम लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. जिलेभर में ईद का त्यौहार अकीदत के साथ शांति से मनाये रहा है. नमाज अदा करने के मौके पर मौलवियों ने लोगों को ईद मनाने के महत के बारे में बताया कि किस तरह इस्लाम में त्योहारों का महत्व है. देश व आमजन की शांति व खुशहाली की दुआ मांगने से सभी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.
गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई
ईद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुदा की राह में कुर्बानी देने की भी रस्म अदा की गई. ईद को लेकर अलसुबह से मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पर एकत्रित होने लगे जहां मुकामी मौलानाओं के द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा करते हुए देश में शांति एवं सदभाव के लिए दुआएं मांगी गई. ईद के अवसर पर अनेक लोगों ने मुस्लिम लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
जिलेभर में ईद का त्यौहार अकीदत के साथ शांति से मनाया जा रहा है. नमाज अता करने के मौके पर मौलवियों ने लोगों को ईद मनाने के महत के बारे में बताया की किस तरह इस्लाम में त्योहारों का महत्व है और देश व आमजन की शांति व खुशहाली की दुआ मांगने से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.
पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
ईद के पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग अलर्ट नजर आ रहा है. पुलिस विभाग द्वारा लगातार सभी थानों में सीएलजी की और शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों को आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने के लिए समझाइश के साथ अपील की गई. पुलिस विभाग द्वारा लोगों में विश्वास जगाने के लिये पुलिस एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में सभी पुलिस के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला.
पैदल मार्च में पुलिस अधिकारियों के साथ शहर थाना कोतवाली, उद्योग नगर, अटल बंद, मथुरा गेट व पुलिस लाइन, आरएसी का जाब्ता तथा क्यूआरटी टीमों द्वारा जिला भरतपुर में ईद के त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बिजली घर चौराहा से कुम्हेर गेट तक पैदल मार्च कर लोगों में सन्देश दिया की आमजन में विश्वास और अपराधियों में भी पैदा हो.
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कहना है कि ईद की पूर्व संध्या से ही पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने व लोगों में विश्वास जगाने के लिये भरतपुर शहर में तथा सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है.
सभी जगह पर शांतिपूर्वक ईद का त्यौहार मनाये. जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये फिक्स पिकेट, मोबाइल पार्टी के साथ सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए है ताकि अपने अपने इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखे. साथ ही एसपी द्वारा लोगों से भी अपील की गई है की प्रशासन और पुलिस का सहयोग करे. किसी भी प्रकार की भावनात्मक पोस्ट मोबाइल पर सोशल मीडिया पर नहीं डाले अफवाहों से दूर रहे और शांति से त्यौहार मनाये.