Eid-Ul-Fitr 2024: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कुम्हेर गेट स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अदा की गई. इसमें सैंकड़ों मुस्लिम भाईयों ने अमन चैन की दुआ मांगी. ईदगाह में सुबह से ही मुस्लिम भाईयों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी और ईदगाह के बाहर मेले जैसा नजारा था. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे और ईद के त्योहार पर आज ईदगाह के बाहर सुबह से ही खैरात लेने वालों की लाइन लग गई. 


ईदगाह के बाहर और बाजार में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. ईदगाह के आसपास एएसपी, सीओ सिटी, सहित कई पुलिस थानों की पुलिस और आरएसी के जवान तैनात थे. नमाज अदा करने के बाद सभी हिन्दु-मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद त्योहार पर बाजारों में भी खासी रौनक नजर आई.


हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
ईद पर्व के मौके पर इमाम मोहम्मद आबिद ने कहा कि आज ईद के त्योहार पर ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की. इस मौके पर सभी भाईयों को अल्लाह का पैगाम देता हूं कि देश और दुनिया में आपसी भाईचारा कायम रखें. रमजान का महीना मुस्लिम समाज के लिए बहुत कीमती माना जाता है.


इस महीने में अल्लाह की इबादत करके साल के 11 महीने में जो कमी या गलती हुई है, जिनसे रब नाराज हो गए हैं. वह सब एक महीने रोजा रखकर रमजान के महीने में रात को जागकर जब अल्लाह की इबादत करते हैं, तो अल्लाह भी उनकी गलतियों को माफ कर देता है.



ये भी पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं पर सचिन पायलट बोले- 'जो पार्टी छोड़ेगा वो कुछ तो...'