Kota News: भाजपा ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर देश में भय और नफरत का माहौल पैदा कर रही है. ये हिंदू मुस्लिम, गौमाता पर लड़ाने का काम करती आ रही है. कांग्रेस में कोई एंटी इंकम्बेंसी नहीं है. एंटी इंकम्बेंसी भाजपा के 25 सांसदों में है, जो एक रुपया भी केन्द्र से लेकर नहीं आए हैं. ये बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम में बून्दी रोड स्थित अग्रवाल रिसोर्ट में मीडिया से बाचतीत में कहीं.


बीजेपी पर जमकर बोला हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा में आठ से नौ लोग मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. उन्होंने सूट भी सिलवा लिये हैं. उन्होंने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि किरोड़ीलाल मीणा कहते हैं कि दिल्ली जाकर ईडी ला रहा हूं, क्या ईडी इनकी मौसी लग रही है. भाजपा के लोग कोई दूध के धुले नहीं हैं. भाजपा की मोदी सरकार संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. देश के जल शक्ति मंत्री राजस्थान से हैं, लेकिन वह 13 जिलों के फायदे वाली योजना को राष्ट्रीय परियोजना नहीं बनवा पा रहे हैं. 
 
चुनाव को धर्म के मोड़ पर ले जाएगी बीजेपी
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घटना और दुर्घटना किसी भी शासन में होती है. लेकिन, हमें कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है. किसी भी तरह की आपराधिक घटनाएं नहीं होनी चाहिए. अगर, घटनाएं हों तो तत्कालिक कार्रवाई हो और जल्द से जल्द पीड़ित को न्याय मिले. प्रदेश के ही गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने एसओजी को कमजोर बताने के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि मैं भी यही बात कर रहा हूं कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारी चिरंजीवी योजना, इंग्लिश मीडियम स्कूल से लेकर बजट को क्रियान्वयन करने के तरीके के मामले में पूरे देश में तारीफ हो रही है. बीजेपी तो हिंदू-मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, कब्रिस्तान-श्मशान व गौमाता के मुद्दे लाकर वोट लेती है. आगामी चुनाव को भी वह धर्म के एजेंडे पर ही ले जाएंगे.


साधु संन्यासियों का राजनीति में क्या काम
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को राहुल गांधी ने अधर्मी कहा था. इस पर डोटासरा ने कहा कि साधु संन्यासियों का राजनीति में क्या काम है. उनका काम हैं कि वह सभी को मार्ग दिखाएं, लेकिन ये साधु तो भाजपा के हैं. उन्हें हर वर्ग की बात सुननी चाहिए. फर्क यह है कि मुख्यमंत्री योगी केवल बीजेपी को ही भगवान मानते हैं. उन्होंने माना की पेपर लीक से सरकार की छवि खराब हुई है. कहा कि इस तरह की घटनाओं का प्लस-माइनस भी होता है. हम पेपर लीक पर कानून बना रहे हैं, लेकिन कई राज्य सरकारें सोई पड़ी हैं.


प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी आया बयान 
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राहुल गांधी की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान श्रीनगर में लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिला था. उन्होंने कहा कि नीचे का वर्कर मजबूत होगा तो उपर वाले तो उसी को देखते हैं. उन्होंने इस अभियान की शुरूआत पंजाब में भी करने की बात कही. राहुल गांधी ने अगमगढ गुरूद्वारे में मत्था टेका और कार्यक्ताओं से मुलाकात भी की.  


भरत सिंह 101 प्रतिशत संतुष्ट
हालांकि, कांग्रेस नेता भरत सिंह संवाद कार्यक्रम में काले कपडे पहनकर गए. उनका जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन था. रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर वह वहां पहुंचे और अपनी बात रखी. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भरत सिंह पूरी तरह से संतुष्ट हैं. वहीं भरत सिंह ने कहा कि मैनें अपनी बात रखी है. मैं उनकी बात को सार्वजनिक नहीं कर सकता. मेरा विरोध भ्रष्टाचार के खिलाफ है.


यह भी पढ़ें: Kota News: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में आई हाथापाई की नौबत, आपस में ही उलझे कार्यकर्ता