Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन BJP का बड़ा दांव, गहलोत के बर्खास्त मंत्री के प्रचार में आएंगे एकनाथ शिंदे
Eknath Shinde Rajasthan Visit: राजस्थान की सियासत में एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने एंट्री की है. राजेंद्र गुढ़ा के साथ एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र से बाहर भी अपनी पार्टी का विस्तार कर रहे हैं.

Eknath Shinde in Rajasthan: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार 23 नवंबर को चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, जिन्होंने हाल ही में शिव सेना जॉइन की थी. एकनाथ शिंदे उनका प्रचार करने ही राजस्थान आने वाले हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राज्य की सियासत में शिवसेना की एंट्री हुई. इस साल के सितंबर महीने में बीजेपी का साथ देने और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए शिवसेना ने राजस्थान में कदम रखा है और इसकी शुरुआत की है अशोक गहलोत कैबिनेट से बर्खास्त हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने. सितंबर में ही राजेंद्र गुढ़ा ने शिवसेना जॉइन करने के बाद राजस्थान से चुनाव लड़ने का एलान किया था. इसी के साथ एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र से बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी पार्टी का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.
राजेंद्र गुढ़ा बने राजस्थान शिवसेना के कोऑर्डिनेटर
मालूम हो, अशोक गहलोत द्वारा मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस का दामन छोड़ा और शिवसेना जॉइन कर ली. राजस्थान का सबसे बड़े सियासी मुद्दे- लाल डायरी के जरिए सुर्खियों में आने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने झुंझुनू में एकनाश शिंदे की शिवसेना जॉइन कर कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी संभालनी शुरू कर दी.
राजेंद्र गुढ़ा को एक समय पर अशोक गहलोत का करीबी माना जाता था. उन्हें सीएम बनाने में अहम भूमिका गुढ़ा की मानी जाती थी. लाल डायरी में भी यह दावा किया गया था कि अगर गुढ़ा का 'आशीर्वाद' नहीं होता तो अशोक गहलोत कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. इन दावों के बाद उन्हें विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

