Rajasthan News: कोटा संभाग में क्राइम रेट आसमान छू रहा है. यहां चाकूबाजी आम बात हो गई है. चाकूबाजी में पहले भी कई जानें जा चुकी हैं. एक बार फिर चाकू के वार से एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में बीच बचाव करने आए पिता भी घायल हो गए. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था.


सारोला थानाधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि जिले के सारोला थाना क्षेत्र के बाघेर में शनिवार को एक युवक ने अपने सगे छोटे भाई को चाकुओं से गोदकर मार डाला. मरने वाला और मारने वाला दोनों ही लकड़ी का कारोबार करते हैं. इसको लेकर पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव और झगड़ा चल रहा था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आए पिता पर भी हमलावर ने चाकू से हमला किया. इसमें वो घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.


पिता पर भी किया हमला


सोनू और भाई मुकेश सगे भाई हैं. दोनों ही लकड़ी और लोहे के औजार बनाने का काम करते थे. इनके बीच लंबे समय में मनमुटाव था. दोनों भाइयों की दुकानें पास-पास ही हैं. दोनों की लकड़ी की बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई. इसके बाद मुकेश ने चाकू से छोटे भाई सोनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे वह गंभीर घायल हो गया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए पिता के सीने पर भी मुकेश ने चाकू से वार किया.इसमें वो घायल हो गए.सोनू के परिजन उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. हमले की सूचना पाकर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची. 


पुलिस ने मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. वह फरार बताया जा रहा है. पुलिस की टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना की गई हैं.  घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंन परिजनों से बात कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने पीड़ित परिजनों को विश्वास दिलाया कि जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. परिजनों ने बताया कि आरोपी मुकेश नशे में अपने भाई से आए दिन झगड़ता रहता था.  मामूली कहासुनी में उसने चाकू से वार कर अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. सोनू विवाहित था. 


ये भी पढ़ें


Mission 2023: सीएम गहलोत के गढ़ से ओवैसी की हुंकार, बोले- 'न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुसलमान'