Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में राजनीतिक दलों की तरफ से संगठनों के मुखिया का बदलाव कर नए मुखिया को लगाया जा रहा है. इसे एक तरह से चुनावी रणभेरी मानी जा रही है. पिछले साल भर से आम आदमी पार्टी का पूरा संगठन भंग पड़ा था लेकिन राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ने प्रदेश में कई दौरे और बैठकें की हैं.


इसी बीच 13 मार्च को जयपुर में आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) की तिरंगा यात्रा भी हुई. इसके बाद से संगठन पर तेजी से काम शुरू होता हुआ दिख रहा है. राजस्थान में आप ने नवीन पालीवाल (Naveen Paliwal) को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. नवीन कोटा के रहने वाले है. लगातार वर्षों से आप से जुड़े हुए हैं. उनके सामने तमाम चुनौती है. इन सभी सवालों का नवीन ने बेबाक है. पढ़िए ABP न्यूज से क्या बोले नवीन पालीवाल.


कैसे आप में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी ?


मैं 26 नवंबर 2012 से पार्टी के साथ जुड़ा हुआ हूं. जब पार्टी का निर्माण हुआ है तभी से पार्टी के लिए काम कर रहा हूँ. पार्टी से पहले अन्ना आंदोलन के साथ जुड़ा रहा हूं. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के मिशन और काम को देखते हुए हम जुड़े हुए हैं. मन के अंदर एक बदलाव की इच्छा है. इसलिए बदलाव के लिए काम कर रहा हूं. आम आदमी के जीवन में जो कष्ट है उसे सिर्फ केजरीवाल ही कम कर सकते हैं. इसी उम्मीद के साथ हम जुड़े हुए है. मुझे लगता है कि देश में आप ही एक बेहतर विकल्प है. जो जनता को बड़ा राहत दे सकती है. 


आप की पहली प्राथमिकता क्या होगी ?


सबसे पहले संगठन को मजबूत करना और सभी 200 विधानसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है और संगठन के लिए जी जान लगा देना है. राजस्थान में आप की सरकार बनेगी. अगर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लग जाएंगे तो सबकुछ संभव है. संगठन का विस्तार हो गया है. उसके साथ मजबूती से जमीन पर उतरकर काम करना है.


क्या दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में होगा बदलाव?


अध्यक्ष बनने से पहले मेरा कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं रहा है. मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं. कोटा में रहकर आम आदमी पार्टी के लिए काम करता आ रहा हूं. मुझे लगता है कि राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तरह जनता बड़ा बदलाव करेगी. यहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों बड़े मुद्दे हैं. जिसमें यहां की सरकार विफल रही है. दिल्ली सरकार के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के काम का असर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है. इससे लाभ हम सभी को मिलेगा.


टिकट का बंटवारा कैसे किया जाएगा ?


टिकट तो हमारी कमेटी तय करती है. अभी उसकी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है. अभी तो हम संगठन के लिए काम करेंगे. संगठन को मजबूत करना है. टिकट के बारे में हमारे पास कोई जानकारी या तैयारी नहीं है. हमें जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी है हम उसपर काम करेंगे. अभी तो वहीं कर रहे है.


आपके प्रमुख मुद्दे क्या हैं ?


आप का प्रमुख मुद्दा शिक्षा, 300 यूनिट बिजली फ्री और पानी फ्री और सरकारी विभागों में ईमानदारी के साथ काम करना है. दिल्ली सरकार में शुरू हुए प्रमुख कार्य यहां भी लागू किए जाएंगे. हमारी दो जगह सरकारें हैं. दोनों की प्रमुख योजनाओं को यहां भी लागू किया जाएगा. सरकार आने पर वो सभी सुविधाएं यहां जनता को  मिलेंगी जो दिल्ली और पंजाब में दी जा रही हैं. आप यहां पर चेहरा कौन होगा यह तय नहीं है. समय आने पर बता दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News Highlights: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर भड़के गहलोत और सचिन पायलट ने जताया विरोध, दिल्ली पहुंचे CM