Rajasthan CM Names: राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरों की रेस में अब बड़ा नाम सामने आ रहा है. बीजेपी नेतृत्व बड़ा फैसला लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे कर सकती है. बता दें कि, इस रेस में वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है, लेकिन इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, जिस तरह से वसुंधरा के गुट के तमाम नेता जीतकर आए हैं, उसके चलते उन्हें इग्नोर करना मुश्किल है.
बता दें कि, राजस्थान की सत्ता में जनता ने रिवाज बरकरार रखते हुए सत्ता बदलने का फैसला किया. यहां बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है. वहीं चुनाव में बीजेपी ने किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था, जबकि इससे पहले चार चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को ही आगे कर चुनाव लड़ती रही है.
ये नाम भी सीएम रेस में शामिल
वहीं राज्य में सीएम पद की दौड़ में वसुंधरा राजे के अलावा बाबा बालकनाथ का नाम भी है. वह तिजारा से विधानसभा पहुंचे हैं. लिस्ट में दूसरा नाम जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी का है. ये दोनों लोकसभा सदस्य हैं, लेकिन अब पार्टी ने इनको जयपुर की विद्याधरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया. इस सीट पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी नरपत सिंह राजवी का टिकट काटा गया था. दीया कुमारी को वसुंधरा राजे का विकल्प माना जा रहा है.
ओम बिरला भी सीएम रेस में शामिल
वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी सीएम पद के लिए आगे आ रहा है. बता दें कि, वर्तमान में केंद्र सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. एक तरफ जहां इनके केंद्र में और पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अच्छे संबंध माने जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर इन्हें वसुंधरा राजे का विरोधी माना जाता है. इसके साथ ही राजस्थान के नए सीएम की रेस में अचानक ओम बिड़ला का नाम भी आगे आ गया है. इन्हें भी अब सीएम फेस का दावेदार माना जा रहा है.