Udaipur News: राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इसी क्रम में कोई भी युवा या अन्य मतदाता सूचियों में अपना नाम जुड़वाना चाहता है तो इसके लिए निर्वाचन विभाग से तारीख की घोषणा की है. इसके लिए निर्वाचन विभाग का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है जिसके लिए जिला स्तर पर बैठके भी आयोजित होने लगी है. इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन, दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि, मतदाता सूचियां की प्रविष्टियां का सत्यापन, दावे और आपत्तियों पर निस्तारण सहित मतदाता सूची के प्रकाशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. 


यह रहेगी महत्वपूर्ण तिथियां
उदयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ताराचंद मीणा ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन बुधवार 9 नवंबर को किया गया है. मतदाता सूचियों के प्रारूप पर 8 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों प्राप्त की जाएगी. 12 नवंबर और 26 नवंबर को मतदाता सूचियां के संबंधित भागों की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय और आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन और सत्यापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 13 नवंबर और 27 नवंबर को अभियान की विशेष रूप से बूथ लेवल अभिकर्ताओें के साथ बैठक कर दावे और आपत्तियों प्राप्त की जाएंगे. इसी क्रम में 26 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाएगा. अंत में 5 जनवरी गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बुनकर ने बताया कि निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चार अहर्ता तिथियां तय की गई है.


Jodhpur News: शादी के बाद मां बन पास की थी UPSC परीक्षा, जानें- अमृता दुहान कैसे बनीं 'दबंग' पुलिस अधिकारी?


मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साल में चार अवसर
निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचन नामावली में नाम जुड़वाने के लिए साल में चार अवसर दिए जा रहे हैं जो कि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर है. इन चार अवसरों पर मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. अलग-अलग जगहों पर मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थीकरण और पुनर्गठन, मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु नवीन आवेदन, एवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप, जिला संपर्क केंद्र, टोल फ्री नंबर 1950, मतदाता फोटो पहचान पत्र को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से वितरण सहित अन्य विषयों पर बताया जा रहा है.


चुनाव में ना हो समस्या इसलिए पहले ही उठाया कदम
जिला निर्वाचन अधिकारी ताराचंद मीणा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और आमजन से आह्वान किया है कि मतदाता सूचियां के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत आवश्यक सुधार या परिवर्तन अभी समय पर करवा लें. उन्होंने कहा कि अक्सर चुनाव के समय विभिन्न व्यक्तियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा आपत्तियां अचानक से दर्ज कराई जाती है, जबकि अभी ऐसा करने के लिए सभी को पर्याप्त समय और अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर अभी ही मतदाता सूचियां को ठीक कर लेंगे तो भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं होगी.