Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत का चुनाव आयोग भाजपा (BJP) नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है. अशोक गहलोत राजधानी जयपुर में सोमवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो रही है. भारत निर्वाचन आयोग ने सिर्फ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है और गुजरात चुनाव का एलान नहीं किया. गहलोत ने कहा, "मैं चाहूंगा कि चुनाव आयोग देशवासियों को विश्वास में ले. जनता को बताए कि किन कारणों से सिर्फ हिमाचल प्रदेश का चुनाव घोषित किया है." गुजरात चुनाव की घोषणा नहीं करने की वजह क्या थी जबकि काउंटिंग साथ में होगी. चुनाव आयोग को बताना चाहिए. अलग-अलग चुनाव क्यों करवाया जा रहा है?
सीएम का सवाल- 'कैसे होंगे निष्पक्ष चुनाव?'
मुख्यमंत्री गहलोत ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहता है. उन्होंने आयोग से सवाल किया कि "क्या सुविधा देना चाहते हो बीजेपी को, ये बताओ. हमारा आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इशारे के बगैर संभव नहीं था. अगर चुनाव आयोग उनके इशारे से चलेगा तो आप सोच सकते हो फिर निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे?"
भारत निर्वाचन आयोग पर गहलोत का हमला
भारत निर्वाचन आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव होगा और 8 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे. उम्मीद थी कि आयोग हिमाचल चुनाव के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा भी करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब चुनाव आयोग के फैसले पर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
Rajasthan: राजस्थान में पहली बार मुस्लिम महिला बनीं संस्कृत की प्रोफेसर, तीनों बहनें पारंगत