Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथ मायूसी लगी है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड परिणाम कांग्रेस की उम्मीदों से विपरीत आए हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के जनादेश को स्वीकार करती है. गहलोत ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया जताते हुए चुनाव में जीत दर्ज करने वालों को शुभकामनाएं दीं.
बेहतर नतीजों की उम्मीद थी
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हमें बेहतर नतीजों की उम्मीद थी. कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने चुनावों में बहुत मेहनत की थी. हम परिणाम को विनम्रता से स्वीकार करते हैं एवं सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं. आशा है कि वे जनता से किए वादों को पूरा करेंगे.''
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
गौरतलब है कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा की बंपर जीत हुई है. देशभर में भाजपा की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जोधपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया है. इस जश्न का मुख्य आकर्षण रहा बुलडोजर. बुलडोजर पर सवार होकर आए योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ता और नेता जीत को लेकर खासे उत्साहित नजर आए और आने वाले समय में राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया.
ये भी पढ़ें: