Rajasthan CM Ashok Gehlot Reaction on Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) के हाथ मायूसी लगी है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड परिणाम कांग्रेस की उम्मीदों से विपरीत आए हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए इसे हिंदुत्व (Hindutva) और ध्रुवीकरण से जोड़ दिया है.


चतुराई से चुनाव जीत गई बीजेपी
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, बीजेपी हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई. पूरे देश में हालत गंभीर है और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ..ये सबको मालूम है.




बेहतर नतीजों की उम्मीद थी
गौरतलब है कि, इससे पहले बृहस्पतिवार को सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के जनादेश को स्वीकार करती है. सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि, ''पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हमें बेहतर नतीजों की उम्मीद थी. कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने चुनावों में बहुत मेहनत की थी. हम परिणाम को विनम्रता से स्वीकार करते हैं एवं सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं. आशा है कि वे जनता से किए वादों को पूरा करेंगे.''


चार राज्यों में बीजेपी ने लहराया परचम
बता दें कि, पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. जोधपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ता और नेता जीत को लेकर खासे उत्साहित नजर आए और आने वाले समय में राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया.


ये भी पढ़ें:


Indian Railway: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इस नई तकनीकि से होगा फायदा


Holi 2022: होली पर ये उपाय करने से दूर हो जाती हैं विवाह संबंधी बाधाएं, तुरंत दिखता है असर