Election Result 2022: मंत्री ने कही बड़ी बात, बोले- ज्यादा घमंड करेंगे तो BJP कार्यालय पर चल जाएगा बुलडोजर
Election Result 2022: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ज्यादा घमंड नहीं करें, ज्यादा घमंड करेंगे तो भाजपा कार्यालय पर चल जाएगा बुलडोजर.
Rajasthan Pratap Singh Khachariyawas Reaction on Assembly Election Result 2022 Results: चार राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में भाजपा की जीत के एक दिन बाद राजस्थान (Rajasthan) के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने शुक्रवार को कहा भाजपा (BJP) को राज्यों के चुनाव परिणाम पर घमंड नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में भाजपा के नेता ज्यादा अहंकारी बने रहे तो बुलडोजर भाजपा कार्यालय पर चल जाएगा. खाचरियावास के इस बयान पर विपक्षी दल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
...तो भाजपा कार्यालय पर चल जाएगा बुलडोजर
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने झूठ और फरेब के नाम पर सरकार बनाई, इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे करके सत्ता में आई है. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, ''भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ज्यादा घमंड नहीं करें, ज्यादा घमंड करेंगे तो भाजपा कार्यालय पर चल जाएगा बुलडोजर.''
प्रेस वार्ता - विधानसभा pic.twitter.com/hylrjk1TnH
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) March 11, 2022
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
दरअसल, चार राज्यों में भाजपा की जीत के जश्न के दौरान बृहस्पतिवार को भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत का जश्न मनाने के लिए जेसीबी मशीनों से भाजपा मुख्यालय कार्यालय पहुंचे थे. इसके बाद ही राजस्थान में सियासी पारा चढ़ गया है.
सतीश जी !
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) March 11, 2022
आपकी ये भाषा ‘बुलडोज़र’ ‘सरकार को रौंदेगी’ ।
आपके अहंकार और भाजपाई घमंड का प्रतीक है भाजपा को यह नही भूलना चाहिए कि इस देश में घमंड किसी का नहीं टिक पाया है , रावण के भी घमंड का अंत राजा राम ने किया था और भाजपा के अंत का कारण भी घमंड ही बनेगा II https://t.co/afZxfnhW15
भाजपा का पलटवार
खाचरियावास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत से खाचरियावास मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसलिए वो इस तरह के बयान दे रहे है. उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास में हिम्मत है तो भाजपा कार्यालय पर बुलडोजर चलाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि, ''मंत्री का ये बयान उनके अहंकार को दर्शाता है. इस तरीके के गैर जिम्मेदाराना बयान देना किसी मंत्री को शोभा नहीं देता. इस तरह की धमकी देने की कोई आवश्यकता नहीं है कि अगर हिम्मत है तो बुलडोजर चला कर दिखाएं.''
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने खाचरियावास पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं का राम पर विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि ''जब इन्होंने देखा कि देशभर में हिन्दू का वातावरण बन रहा है तो इन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया.'' देवनानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर 'बाहुबलियों' की संपत्तियों पर चलाया गया था.
ये भी पढ़ें: