Vasundhara Raje Reaction on Assembly Election Result 2022: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) झालावाड़ (Jhalawar) के दौरे पर है. वसुंधरा राजे ने 4 राज्यों में भाजपा (BJP) को मिली भारी जीत पर खुशी जताई है. पूर्व सीएम ने कहा कि, ''विजय पताका के रूप में लहरा रहा भाजपा का यह परचम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के करिश्माई नेतृत्व का कमाल है. यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के कठिन परिश्रम एवं लोगों के विश्वास की जीत है.'' उन्होंने कहा कि, ''आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी गुजरात, हिमाचल प्रदेश तथा कर्नाटक चुनाव जीतेगी, फिर राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का विजय रथ इसी गति से लगातार दौड़ेगा. मैं केन्द्रीय नेतृत्व सहित समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं.''


विकास रथ प्रचंड गति से आगे बढ़ता रहेगा
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ये भी कहा कि, ''देश-प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित डबल इंजन की सरकार चुनने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता तथा हमारे परिश्रमी कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार. विश्वस्त हूं कि उत्तर प्रदेश का विकास रथ उसी प्रचंड गति से आगे बढ़ता रहेगा.'' उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से विजय की हार्दिक शुभकामनाएं. यह जीत पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार की दृढ़ संकल्प शक्ति का सुखद परिणाम है''






बेहतर नतीजों की उम्मीद थी
इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि, ''पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हमें बेहतर नतीजों की उम्मीद थी. कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने चुनावों में बहुत मेहनत की थी. हम परिणाम को विनम्रता से स्वीकार करते हैं एवं सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं. आशा है कि वे जनता से किए वादों को पूरा करेंगे.''


कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न 
गौरतलब है कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा की बंपर जीत हुई है. देशभर में भाजपा की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. जोधपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया है. इस जश्न का मुख्य आकर्षण रहा बुलडोजर. बुलडोजर पर सवार होकर आए योगी आदित्यनाथ के डुप्लीकेट और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ता और नेता जीत को लेकर खासे उत्साहित नजर आए और आने वाले समय में राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया.


ये भी पढ़ें:


Election Result 2022: कांग्रेस की हार पर CM गहलोत बोले- स्वीकार करते हैं जनादेश, बेहतर नतीजों की थी उम्मीद


Jodhpur: बीजेपी की जीत के जश्न में बुलडोजर हुआ शामिल, जोधपुर की सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जश्न