Rajasthan News: राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजस्थान: राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. बता दें कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम को 5.30 बजे तक चलेगा.
राजस्थान: राजस्थान के चार जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग ने पुख्ता तैयारी की हैं. पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान प्रक्रिया पर फोकस किया जा रहा है. इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ जो शाम 5.30 बजे तक चलेगा. उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान की सभी व्यवस्था की है.
चार जिलों में पंचायत समिति सदस्य चुनाव
दरअसल राजस्थान के बारां, कोटा, गंगानगर और करौली जिले में ये चुनाव हो रहा है. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है. पहले चरण में 187 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषदों निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान किया जा रहा है.
दूसरे चरण के चुनाव के लिए भी तैयारी
वहीं दूसरे चरण के लिए 15 दिसंबर और तीसरे चरण के लिए 18 दिसंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई है. इन चुनावों के लिए मतगणना 21 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर होगी. इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर को होगा. वहीं इसके अलावा उप प्रधान या उप प्रमुख के लिए चुनाव 24 दिसंबर को कराया जाएगा. इन चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग की तरफ से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. ताकि वोटिंग प्रक्रिया में किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिसंबर के पहले 10 दिन में बढ़ी बिजली की खपत, 1.3 प्रतिशत बढ़कर 34.23 अरब यूनिट हुई दर्ज