राजस्थान के उर्जा मंत्री के शहर में बिजली का संकट, दिन-रात परेशान हो रहे लोग, सामने आईं ये शिकायतें
Rajasthan News: कोटा सहित राजस्थान के कई जिलों में अघोषित बिजली कटोती हो रही है और भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्र में हालात बद से बदतर हो रहे हैं.
Kota News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा है कि पिछड़े वर्ग और किसान जातियों के बेटे-बेटियों को शिक्षा देने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए. सरकार भी सबको शिक्षा के लिए काम कर रही है. किसान जातियां अपने खर्च कम कर और कमाने वाले हाथ बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं.
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सकल पंच धाकड़ समाज ढूंढाड़ क्षेत्र के 60 गांव की ओर से देवली इलाके के कल्याणपुर गांवड़ी में आयोजित 14वें सामूहिक धाकड़ समाज विवाह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
'कृषि के साथ किसान अपने बच्चों को उद्यम में भी आगे बढ़ाएं'
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए शिक्षा ही मूल मंत्र है. किसानों को कृषि करने के साथ-साथ अपने बेटे बेटियों को उद्यम के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना चाहिए. मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन अपने खर्च को कम करने का बहुत अच्छा माध्यम है.
नव वधू जब हमारे घर में आती है तो उसे बेटी की तरह सम्मान मिलना चाहिए. वह दूसरे घर से हमारे घर में आती है तो हमारी जिम्मेदारी बन जाती है. समाज की ओर से मंत्री नागर को केकड़ी में छात्रावास की भूमि पर 11 केवी लाइन गुजरने की समस्या से अवगत कराया. इस पर मंत्री नागर ने जांचकर लाइन शिफ्टिंग करने संबंधी आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
अघोषित कटौती से परेशान लोग, उर्जा मंत्री के शहर में हालात खराब
कोटा सहित राजस्थान के कई जिलों में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है और भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में तो हालात बद से बत्तर हैं. आज उर्जा मंत्री हीरालाल नागर अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री के घर पर जनप्रतिनिधि और बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें बिजली की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति पर विचार कर समस्या समाधान का रास्ता निकाला जा रहा है. उर्जा मंत्री के शहर कोटा में ही अघोषित कटोती की जा रही है, लोगों को रात-रात भर परेशान होना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, सांचौर से 14 करोड़ रुपये मादक पदार्थ बरामद