Rajasthan Viral Video: राजस्थान (Rajasthan) जोधपुर (Jodhpur) जिले के फलोदी की चाखु पुलिस थाना क्षेत्र के मोटाई गांव में बिजली विभाग कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरसल यहां ग्रामिणों को उनके दो साल से बकाया  बिजली बिल को जमा कराने के लिए हिदायत दी गई. इसके बाद एक ग्रामिण के बिल नहीं भरने पर बिजली विभाग की टीम उसके घर पहुंची तो उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने कर्मचारी पर लाते घुस्से बरसाने शुरू कर दिए.


जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी प्रमोद टांक ने बताया कि साल की क्लोजिंग को लेकर बकायेदारों से वसूली का एक अभियान चलाया जा रहा है. इस वसूली के अभियान के दौरान कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.


कनेक्शन काटने के दौरान की मार-पीट


बिजली विभाग के कर्मचारी ने चाकू पुलिस थाना पहुंच कर मारपीट और सरकारी काम में रुकावट डालने के आरोप 11 लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाए हैं और एफआईआर दर्ज करवाई है. ये  घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है. बकायदार भंवरलाल के  बिल के भुगतान जमा नहीं करवाने पर बिजली विभाग के कर्मचारी उसके घर बिजली का काटने गए थे. बिजली कनेक्शन काटने के दौरान ही घर में मौजूद लोगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.


सरकारी कागजात भी फाड़े


इस घटना में सुनील कुमार और एफआरटी संविदाकर्मी गोपालराम का मोबाइल और  15000 रुपये जबरदस्ती छीन लिए गए. साथ ही सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यही नहीं  विभाग का रिकॉर्ड और अन्य जरूरी सरकारी कागजात भी फाड़ दिए गए. इन सब लोगों ने जानबूझकर कनेक्शन को नहीं हटाने को लेकर  कर्मचारियों पर हमला किया. मारपीट में गोपाल राम के पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं.


पुलिस में कराई शिकायत दर्ज


बिजली विभाग में हेल्पर लालाराम बिश्नोई 33/11 केवी सबस्टेशन जांबा में कार्यरत हैं. उन्होंने चाकू पुलिस थाने दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार को वो तकनीकी सहायक द्वितीय दिलीप कुमार और एफआरटी संविदा कर्मी गोपालराम गाड़ी लेकर मोटाई गांव गए थे. यहां पर भंवरलाल का बिल बकाया था. इसीलिए घर का बिजली कनेक्शन काटने का आदेश दिया गया था.


 उन्होंने बताया कि इस मौके पर हमने बकाएदार को समझाया की वो बिजली बिल को तुरंत भरे नहीं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस पर बकायदार भंवर लाल, उसके बेटा बेटी, पत्नी और  दमाद समेत अन्य तीन चार लोगों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी.


Rajasthan: बोलेरो में जिंदा जलाकर मारे गए नासिर-जुनैद के परिवार से मिलेंगे CM गहलोत, ग्रामीणों ने रखी थी 50 लाख के मुआवजे की मांग