Elvish Yadav Case: एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा, नोएडा पुलिस से बात करने के बाद छोड़ा
Elvish Yadav Released: एल्विश यादव को नाकाबंदी के दौरान राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया था. वहीं अब एल्विश को पुलिस ने छोड़ दिया है. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.
Elvish Yadav Case: इन दिनों देशभर में सुर्खियों में आए बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने नोएडा पुलिस को भी सूचित कर दिया था. वहीं डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक एल्विश को कोटा ग्रामीण पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. पुलिस ने उनके मुदकमे में वांटेड होने से इंकार करते हुए यादव को छोड़ दिया.
सुकेत थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि एल्विश कोटा ग्रामीण के सुकेत से अपनी कार से निकल रहा था. उसने पूछताछ में बताया कि वह मुम्बई से दिल्ली जा रहा था और उसके साथ तीन लोग और थे, जिसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी और वहां से पता चला की वह वांटेड नहीं है, इसलिए उसे जाने दिया गया.
20 मिनट की गई पूछताछ, कुछ नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी में कार चैकिंग के लिए उसकी गाड़ी भी रुकवाई गई. कार में एल्विश को देख पुलिसकर्मियों ने मामले की जानकारी अफसरों को दी. इसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एल्विश से पूछताछ की गई. उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. उसके बाद इस मामले में नोएडा पुलिस से जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें पता चला कि इसके खिलाफ मुकदमा नोएडा में दर्ज है लेकिन उसमें भी अभी आरोप प्रमाणित नहीं हैं. नोएडा पुलिस से बात करने के बाद उच्चाधिकारियों से चर्चा के बाद उसे जाने दिया गया.
एल्विश यादव पर हैं ये आरोप
दरअसल, एल्विश यादव पर रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है. उनपर इल्जाम है कि वे नशे के लिए सांप और सांपों के जहर की स्मगलिंग करते हैं. इस मामले में उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 के थाने में शिकायत दर्ज की गई है और 5 दूसरे लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दें कि सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों से खुद को अलग किया था. उन्होंने इसे किसी की साजिश बताया है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एल्विश के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. सोशल मीडियो पर फैंस एल्विश के साथ होने और उनके बेकसूर होने की दुहाई देते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.
चुनाव के दौरान चल रही है विशेष चैकिंग
राजस्थान में हो रहे चुनाव के दौरान सघन चैकिंग हाइवे पर की जा रही है और आज से डीजी के आदेश पर चैकिंग को और भी बढा दिया गया है. ऐसे में कई बडे अपराधी पुलिस गिरफ्त में है और बडी मात्रा में पैसा भी पकडा जा रहा है. इससे पूर्व भी औसामा साहब को भी कोटा में गिरफ्तार किया था और उसके बाद बिहार पुलिस को सौंप दिया था.