Udaipur Energy Minister Conference: राजस्थान (Rajasthan) में उदयपुर (Udaipur) लगातार बड़े आयोजनों का केंद्र बनता जा रहा है. अब शुक्रवार से देश के अलग-अलग राज्यों के ऊर्जा मंत्री आएंगे. यहां उनका एक पांच सितारा होटल में दो दिन का सम्मेलन होगा. हालांकि, सम्मेलन का विषय क्या होगा? इसके बारे में खुलकर बात सामने नहीं आई है, लेकिन यह जरूर है कि देश में ऊर्जा के क्षेत्र को लेकर चर्चाएं होंगी. उदयपुर में नवंबर और दिसंबर में सबसे ज्यादा वीवीआईपी मूवमेंट होते हैं. यहां हर साल सरकारी महकमे की बड़ी कॉन्फ्रेंस होती है और उच्च पदों पर आसीन अधिकारी अपने परिवार के साथ भी आते हैं. मीटिंग के साथ टूर प्लान होता है. ऐसे में अब राजनीतिक सम्मेलन भी शुरू हो गए हैं.

 

जानकरी के मुताबिक उदयपुर में होने वाले सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्री आएंगे. इसमें भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, सिक्किम के ऊर्जा मंत्री मिंगमा नोरबू शेपरा, केरल के ऊर्जा मंत्री के. कृष्णनकुट्टी, गुजरात के ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा सहित केंद्रीय सचिव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. सम्मेलन के पहले दिन 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार स्वागत भाषण देंगे.

 


 

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री भी करेंगे कार्यक्रम को संबोधित

 

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव इंदु शेखर की ओर से भी प्रतिभागियों को संबोधित किया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री भगवंत खुबा की ओर से कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा. इसके बाद केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह सत्र को संबोधित कर नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालेंगे. इसी तरह से देश भर से कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ऊर्जा विशेषज्ञों की तरफ से दोनों दिन सत्रों को संबोधित किया जाएगा. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने अलग-अलग राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के दो दिन के भ्रमण को देखते हुए आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.