ED Raid in Paper Leak Case: राजस्थान (Rajasthan) में रीट परीक्षा के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारियां की हैं. यह छापेमारी जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर और सांचौर में हुई है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी केवल रीट परीक्षा तक ही सीमित नहीं रहेगी. रीट के अलावा छह दूसरी परीक्षाएं भी ईडी की रेडार पर हैं जिसके पेपर लीक से जुड़े मामले में छापेमारी की जा सकती है. 


सूत्रों के मुताबिक आरएसएस, सब इंस्पेक्टर परीक्षा, जेईएन, वीडीओ भर्ती परीक्षा, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, जूनियर और कमर्शियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की जांच भी ईडी कर रही है और इस संबंध में जरूरत पड़ने पर छापेमारी की कार्रवाई भी की जा सकती है. पेपर लीक मामले में सांचौर के रहने वाले सुरेश ढाका का नाम मुख्य रूप से आ रहा है जिसे मास्टर माइंड बताया गया है. उसके राजस्थान के राजनेताओं औऱ अधिकारियों से संबंध हैं. सुरेश ढाका की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, रेड के दौरान उस वक्त नाटकीय मोड़ आया जब सुरेश ढाका के पिता ने खुद को लकड़ी की अलमारी में बंद कर लिया. अलमारी में बंद होने के कारण घुटन से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पुलिस ने पहले उन्हें गिरफ्तार किया और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.


जांच टीम में ही मौजूद था भेदिया, ईडी को अब उसकी तलाश
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की नजर एसओजी के एक अधिकारी पर भी है जो कि जांच टीम का हिस्सा था. वह एसओजी की जांच टीम की गतिविधियों की जानकारी ढाका को शेयर कर रहा था. ईडी को ढाका और एसओजी के इस अधिकारी के बीच कनेक्शन के सबूत मिले हैं. उसने ढाका को फरार होने में भी मदद की थी. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों पेपर लीक करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा था कि राज्य में कानून बना दिए गए हैं और पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि वह ईडी की रेड से नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि जब एसीबी जांच कर ही रही है तो फिर केंद्रीय एजेंसी क्यों दखल दे रही है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: भरतपुर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिता ने की गला दबाकर बेटे की हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर