Rajasthan Diwas in Jodhpur: आज जोधपुर (Jodhpur) में राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) का उत्सव मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत केसरिया बालम...आओ नी...पधारों म्हारे देश...की धुन पर शहनाई की गूंज से हुई. राजस्थान (Rajasthan) की कला संस्कृति की झलक दिखाती प्रदर्शनी के साथ सतरंगी रंगों की छटा बिखेरती आकर्षक रंगोली मेहमानों के स्वागत को आतुर सी दिखी.
किए गए हैं भव्य इंतजाम
राजस्थान दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग और प्रशासन की ओर से कई आयोजन किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में प्रदेश के लोक कलाकारों को शामिल किया गया है. लोक कलाकारों की टीमें जोधपुर के प्राचीन स्थलों पर मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को ये इतने पसंद आ रहे हैं कि कुछ लोग कलाकारों के साथ खुद भी नृत्य करने लगे. खासतौर से राजस्थान की संस्कृति के बारे में हर कोई जाने और इसके साथ ही पर्यटक अधिक से अधिक पहुंचे, इसी उद्देश्य से इस आयोजन को लेकर भव्य इंतजाम किए गए हैं.
लोग ले रहे हैं आनंद
राजस्थान दिवस पर जोधपुर के घंटाघर क्षेत्र में मनिहारी लोक कलाकारों को मंच दिया गया है. आमतौर पर इस क्षेत्र में अधिकतर विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहता है, लेकिन इस बार सैलानी थोड़े कम हैं. हालांकि आने वाले समय में उम्मीद है कि सैलानियों का जमावड़ा लगेगा. मनिहारी लोक कलाकार सलीम ने बताया कि हम लोगों की टीम नृत्य कला का प्रदर्शन कर रही है और लोग इसका जमकर आनंद ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: