Bharatpur News: अमेरिकी राजदूत एरिक एम गॉर्सेटी आज राजस्थान के भरतपुर जिले की पक्षियों की नगरी केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे जहां उन्होंने पार्क में भ्रमण किया और केवल देव नेशनल पार्क में देशी -विदेशी अप्रवासी पक्षियों को निहारा. गॉर्सेटी कड़ी सुरक्षा के बीच पहले आगरा पहुंचे थे और उसके बाद आगरा के फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा देखा. फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे को देखने के बाद अमेरिकी राजदूत एरिक एम गॉर्सेटी भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने पार्क के अंदर पार्क प्रशासन की जिप्सी में बैठकर पक्षियों को निहारा.
बताया गया है कि अमेरिकी राजदूत एरिक एम गॉर्सेटी केवलादेव पार्क का भ्रमण करने के बाद सवाई माधोपुर जाएंगे जहां रणथम्भोर में टाइगर पार्क को देखेंगे. अमेरिकी राजदूत के भरतपुर पहुंचने पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. अमेरिकी राजदूत के केवलादेव नेशनल पार्क में पहुंचने पर पार्क प्रशासन ने उनका स्वागत किया.
अमेरिकी राजदूत पहुंचे केवलादेव नेशनल पार्क
गौरतलब है की केवलादेव नेशनल पार्क में लगभग 300 प्रकार के देशी-विदेशी लाखों की संख्या में पक्षी डेरा डाले हुये है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों चाइना कूट, सबलर, इंडियन सारस ,ओपन बिल स्टोर्क, स्पून बिल, परपल हेरन समेत कई देशी विदेशी प्रजाति के पक्षियों की क्रीड़ाओं को देख पर्यटक मन्त्र मुग्ध हो रहे है. उधान की झिझली झीलों में पर्याप्त पानी होने से पक्षियों को भी सुकून मिल रहा है और उन्हें पानी में से भोजन के रूप में मछली, बनस्पति मिल रही है. पक्षियों को निहारने के लिये ही आज अमेरिकी राजदूत एरिक एम गॉर्सेटी केवलादेव नेशनल पार्क पहुंचे है.
क्या कहा पार्क के डायरेक्टर ने
केवलादेव नेशनल पार्क के डायरेक्टर मानस सिंह ने बताया कि एरिक एम गॉर्सेटी जो भारत में अमेरिकी राजदूत हैं और वह केवलादेव नेशनल पार्क को देखने के लिए आये हैं. यह उनकी निजी यात्रा है. सुरक्षा की दृष्टि के हिसाब से जो प्रोटोकॉल है. इसके हिसाब से जो निर्देश मिले हुए थे उसके हिसाब से पार्क में यहां हमारा पूरा स्टाफ मौजूद है. पार्क के बाहर जो भी सिक्योरिटी है वो पुलिस की है और इनकी अपनी सिक्योरिटी भी साथ में है प्रोटोकॉल ऑफिसर जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गये है और वह भी साथ ही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद, योजनाओं की दी जानकारी