Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिन्हें जीत मिली है वो अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं. वहीँ एक नेता ऐसा है जिसे हार मिली फिर भी वो एक्टिव है. उन्होंने चुनाव के दौरान जो वादे किये थे उसे पूरा करने लिए वो मैदान में उतर गए हैं. देवली उनियारा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे विजय बैंसला ने सोमवार को टोंक के सर्किट हाउस में जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घर-घर पानी पहुंचाने की बात को मिशन के रूप में ले लिया है. 


विजय बैंसला ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि देवली उनियारा में पेयजल समस्या को लेकर टोंक सर्किट हाउस में जल जीवन मिशन के सरकारी अधिकारियों से विस्तृत बैठक की गई है. देवली उनियारा के हर गांव में पानी सितंबर 2023 तक आ जाना चाहिए था, लेकिन यह काम पूरा नहीं हो पाया है. हमने मिलकर के मार्च 2024 तक हर गांव में पानी लाने का संकल्प लिया है.


कैसे होगा काम और उसे पूरा करने हैं वादे 
विजय बैंसला ने एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि आप सबको यह बताना चाहता हूं कि अब से सरकारी अधिकारी जो जल जीवन मिशन में लगे हुए हैं. खास करके देवली उनियारा को जो देख रहे हैं उनके साथ हर 15 दिन में रिव्यू मीटिंग होगी. देवली के आसपास के जो गांव हैं उनमें मैं और अधिकारी एवं वेंडर और ठेकेदार के साथ जाकर के एक-एक गांव को देखेंगे की पानी वाकई में आया है या नहीं. जो कागजों में पानी आया है वह धरातल पर आया है कि नहीं. केवल सरकारी अधिकारियों के साथ मीटिंग करने से काम नहीं होगा. काम तो करने से होगा इसलिए हम और आप साथ मिलकर हर एक गांव के व्यक्ति और हर एक गांव के सरपंच से मिलकर के हम लोग इस कार्य को अंजाम देंगे. मार्च 2024 तक हर गांव में पानी लाने का संकल्प पूरा करेंगे. बीते दिनों में जो वादे मैंने आपसे किए हैं वो हम हर हाल में पूरा करेंगे. हम सब मिलकर के एकजुट होकर देवली उनियारा के हर एक गांव में पीने का पानी मुहैया कराएंगे.


पूर्वी राजस्थान में विजय का दिखा असर 
इस विधान सभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में विजय बैंसला का असर दिखा है. कई जिलों खासकर सवाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, दौसा, भरतपुर, कोटा और जयपुर कई सीटों पर गुर्जरों ने बीजेपी की सीटें प्लस की है. पूर्वी राजस्थान में गुर्जरों ने विजय बैंसला की वजह से जमकर बीजेपी को मतदान किया है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने विजय बैंसला को पहली लिस्ट में ही टिकट दे दिया था. हालांकि, विजय बैंसला को देउली उनियारा में हार मिली. इस सीट पर भितरघात जमकर हुई और कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिली गई थी. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोर्ट रूम में बंदूक लेकर घुसा युवक, जज से बोला, 'पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी, बचा लो'