Bundi News: बूंदी जिले में आज लगभग 2800 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा. कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. सभी काश्तकारों को समान मात्रा में यूरिया उपलब्ध करवाने का प्रयास है. देई में यूरिया वितरण के समय भारी भीड़ जमा हो गई थी. मौके पर भारी धक्का मुक्की हुई. धक्का मुक्की में कई महिलाएं गिर गईं. लोग सुबह से लेकर शाम तक परेशान होते रहे. भीड़ काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस और आरएसी को लगाया गया.
2800 मैट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण
उपनिदेशक कृषि विस्तार रतनलाल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 9 हजार 300 मैट्रिक टन यूरिया वितरित हो चुका है. मंगलवार को 66 जीएसएस एवं निजी उर्वक विक्रेताओं के माध्यम से 2800 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा. यूरिया वितरण के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रत्येक किसान को राशन कार्ड में एंट्री कर दो बैग यूरिया दिया जाएगा. उपलब्धता के अनुरूप किसानों को खाद दिलाया जा रहा है. सोमवार को जिले भर में सुचारू रूप से खाद का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. करीब 200 मैट्रिक टन यूरिया निजी फर्मों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा.
नैनवां उपखंड क्षेत्र की 26 सहकारी समितियों में 962.55 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा. केवीएसएस बांसी डीपो में 100.80 मैट्रिक टन, ग्राम सेवा सहकारी समिति बांसी में 79.2 मैट्रिक टन, खजूरी में 25.20 मैट्रिक टन, तलवास में 25.20 मैट्रिक टन, पीपल्या में 50.40 मैट्रिक टन, आंतरदा में 20.25 मैट्रिक टन, गुढादेवजी में 25.20 मैट्रिक टन, मोडसा में 25.20 मैट्रिक टन, देई में 67.50 मैट्रिक टन, गुढासदावर्तिया में 40.50 मैट्रिक टन, सहण में 25.20 मैट्रिक टन, भजनेरी में 25.30 मैट्रिक टन, जरखोदा में 50.40 मैट्रिक टन, करवर में 20.25 मैट्रिक टन, खानपुरा में 45 मैट्रिक टन, बाछोला में 20.25 मैट्रिक टन, कैथूदा में 25.50 मैट्रिक टन, बालापुरा में 25.20 मैट्रिक टन, बामनगांव में 45 मैट्रिक टन, रजलावता में 25.20 मैट्रिक टन, खासपुरिया में 50.40 मैट्रिक टन, माणी में 25.20 मैट्रिक टन, सीसोला में 25.20 मैट्रिक टन, समिधि में 45 मैट्रिक टन, दुगारी में 25.20 मैट्रिक टन, जजावर में 25.20 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा.
इसी तरह हिंडोली उपखंड क्षेत्र की 20 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 693.90 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जाएगा. ग्राम सेवा सहकारी समिति धोवडा में 25.20 मैट्रिक टन, भवानीपुरा में 45 मैट्रिक टन, धनावा में 25.20 मैट्रिक टन, दबलाना में 25.20 मैट्रिक टन, गोठडा में 25.20 मैट्रिक टन, आकोदा में 25.20 मैट्रिक टन, सींता में 25.20 मैट्रिक टन, हिंडोली केवीएसएस में 45 मैट्रिक टन, ओवण में 25.20 मैट्रिक टन, बसोली में 50.40 मैट्रिक टन, खीण्या में 25.20 मैट्रिक टन, खेरखटा में 25.20 मैट्रिक टन, बडानयागांव में 100.80 मैट्रिक टन, हिंडोली में 45 मैट्रिक टन, गुढाबांध में 20.25 मैट्रिक टन, मांगली माताजी में 25.20 मैट्रिक टन, बडौदिया में 45 मैट्रिक टन, गुढागोकुलपुरा में 20.25 मैट्रिक टन, थाना में 45 मैट्रिक टन, सहसपुरिया में 25.20 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को मिलेगा.
केशवरायपाटन उपखंड की 16 जीएएस में 725.85 मैट्रिक टन यूरिया वितरित किया जाएगा. केवीएसएस केशवरायपाटन में 45.50 मैट्रिक टन, जलोदा में 20.25 मैट्रिक टन, रडी में 20.25 मैट्रिक टन, अरनेठा में 20.25 मैट्रिक टन, केवीएसएस डीपो काप्रेन में 90 मैट्रिक टन, हिंगोनिया में 20.25 मैट्रिक टन, घाट का बराना में 25.20 मैट्रिक टन, आजंदा में 40.50 मैट्रिक टन, सारसला में 20.25 मैट्रिक टन, केसीएसएस डीपो लाखेरी में 135 मैट्रिक टन, केवीएसएस डीपा सुमेरगंजमंडी में 157.50 मैट्रिक टन, पापडी में 25.20 मैट्रिक टन, खरायता में 20.25 मैट्रिक टन, लबान में 20.25 मैट्रिक टन, झालीजी बराना में 25.20 मैट्रिक टन और मोहनपुरा में 45 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को दिया जाएगा. बूंदी उपखंड की 4 जीएसएस में 216.45 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा. केवीएसएस बूंदी में 100.8 मैट्रिक टन, खटकड में 20.25 मैट्रिक टन, मंगाल में 25.2 मैट्रिक टन और कुवांरती में 70.2 मैट्रिक टन यूरिया किसानों को दिया जाएगा.
दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड
उपनिदेशक कृषि विस्तार रतनलाल मीणा ने दो उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. मैसर्स पुष्पा कृषि सेवा केन्द्र नैनवां और मैसर्स लक्ष्मी फर्टिलाइजर पेच की बावडी का उर्वरक लाइसेंस 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. दोनों उर्वरक विक्रेताओं पर सूची नहीं लगाने, नियमित रूप से मासिक रिपोर्ट नहीं भेजने, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के विभिन्न खंडों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हुई है.