Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर, जिसे बाहरी टूरिस्ट सिर्फ यहां के महल और झीलों के बारे में ही ज्यादा जानते हैं, और इन्हीं की खूबसूरती निहारने के लिए आते हैं. लेकिन कई टूरिस्ट को उदयपुर के ऐसे पर्यटन स्थलों की जानकारी नहीं है जहां उदयपुर के असल खूबसूरती दिखाई देती है. वन विभाग ऐसे ही टूरिस्ट स्थल को प्रमोट करने, लोगों को वहां की खूबसूरती दिखने सहित इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर संडे पिकनिक प्लान कर रहा है. मात्र औसत 2000 रुपए में प्रति संडे जा सकते हैं और वहां, ट्रैकिंग और जंगल के रोमांच के साथ खाना भी विभाग ही करवा रहा है.


उदयपुर का एकमात्र हिल स्टेशन


वैसे तो टूर हर संडे को मनाया जाता है. जैसे पिछले संडे को फुलवारी की नाल वन्य जीव अभ्यारण में ले जाया गया. लेकिन इस बार उदयपुर के एकमात्र हिल स्टेशन गोरम घाट शनिवार को ले जाया गया. क्योंकि रविवार को यहां पर स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचती है. उप वन संरक्षक ने बताया कि वन भ्रमण की इस कड़ी में आज गोरम घाट क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा. यहां की खासियत खूबसूरत पहाड़, झरने तो है ही इसके अलावा सबसे रोमांच करने वाला यहां का रेलवे ट्रेक है. 12 किलोमीटर के इस ट्रेक में ट्रेन पर कही भी बैठे हो, ट्रेन का अगला और पिछला हिस्सा पूरा दिखा जाएगा, इतनी घुमवादार ट्रेक है. इस टूर के मात्र 1700 रुपए चार्ज है जिसमें वाहन, खाना पीना शामिल है.


अगले रविवार जाइए सीतामाता अभ्यारण्य


उन्होंने बताया कि इको ट्यूरिज्म स्थल फुलवारी की नाल अभयारण्य के पानरवा, रावली टाडगढ़ अभयारण के दूधलेश्वर, गोरमघाट व भीलबेरी वाटर फॉल, बस्सी अभयारण्य व सीतामाता अभ्यारण्य के आरामपुरा व जाखम बांध के लिए 1700-1700 रुपये, कुभलगढ़ अभयारण्य के कुंभलगढ़ व रणकपुर के लिए 1600-1600 रुपये, जयसमंद अभयारण्य के झूमर बावड़ी व बाघदर्रा के क्रोकोडाइल कंजर्वेशन रिजर्व के लिए 1500 तथा जवाई बांध के लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व के लिए 2200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. अगले रविवार प्रतापगढ़ जिले में स्थिति सीतामाता अभ्यारण्य जाएंगे. 


यह होगी व्यवस्था


इसमें वातानुकुलित वाहन से परिवहन, प्रातः चाय नाश्ता, दिन का भोजन, शाम की चाय, अभयारण्य प्रवेश शुल्क, टॉलटैक्स, इको गाईड चार्ज, इको स्थल के साफ-सफाई का चार्ज एवं समस्त कर शामिल हैं. डीएफओ ने बताया कि विभिन्न स्थलों पर भ्रमण विशेषज्ञ गाईड की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से आयोजित किये जाएंगे. आमजन को प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले भ्रमण की जानकारी 3-4 दिन पूर्व ही दे दी जायेगी. जिस पर कोई भी अपनी बुकिंग अधिकृत व्यक्तियों शरद अग्रवाल (मो.7568348678) एवं कनिष्क कोठारी (मो.8769799989) पर करवा सकते हैं.  बुकिंग हेतु डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट वाइल्ड ड्वेलर डॉट कॉम वेबसाईट का भी प्रयोग कर सकते है.


यह भी पढ़े: भरतपुर में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू, ये सावधानियां अपनाकर कर सकते हैं बचाव