Lok Sabha Elections: अशोक गहलोत की बीजेपी को खुली चुनौती, पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कही ये बड़ी बात
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि 2019 की तरह इस बार भी बीजेपी पाकिस्तान को चुनावी हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि वह बीजेपी (BJP) को चुनौती देते हैं कि वह अपने और कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बीच में तुलना कर ले, तब सबको पता चल जाएगा कि किसके मैनिफेस्टो में दम है. गहलोत ने कहा, ''न्याय के क्षेत्र में 25 गारंटी है. उसका पोस्टमॉर्टम करने वाले वो कौन होते हैं. आप अपनी बात क्यों नहीं करते. दोनों मैनिफेस्टों की तुलना करते हैं तो मैं चैलेंज करता हूं कि तुलना कीजिए ताकि पता चले कि किसके मैनिफेस्टों में दम है.''
गहलोत ने कहा, ''चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान उनका (बीजेपी) एक हथकंडा है. अब जनता इस झांसे में नहीं पड़ने वाली. 2019 में भी उन्होंने बालाकोट के जरिए ऐसा ही किया था और वही चीज दोबारा कर रहे हैं. सीमा पर कोई दुर्घटना होती है तो पूरा मुल्क एकजुट होता है चाहे सरकार किसी की हो. बालाकोट में जो हुआ पूरा मुल्क उनके साथ था लेकिन मोदी जी इसके जरिए चुनाव जीतना चाहते हैं. अभी वापस वही हरकत करने लगे. दोबारा देश में पाकिस्तान की बात करने लगे. क्या देश में पाकिस्तान की अभी कोई चर्चा है. ये क्या हो रहा है देश के अंदर.''
#WATCH | Former Rajasthan CM and Congress leader Ashok Gehlot says, "...Pakistan is one of their (BJP's) tricks to win the elections, and now the public is not going to fall for these tricks. In 2019 also they did the same thing through Balakot and are doing the same thing even… pic.twitter.com/aO4ivddoZt
— ANI (@ANI) May 2, 2024
भारी बहुमत से आई बीजेपी तो फिर नहीं होंगे चुनाव- गहलोत
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा, ''ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग को दबाकर रखा है. दो सीएम जेल में बैठे हुए हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड का घोटाला हुआ उस पर चर्चा नहीं हो रही है. कांग्रेस के खाते बंद कर दिए. जनता को आगे आना पड़ेगा. अगर ये भारी बहुमत में आए तो आगे चुनाव नहीं होगा. जनता को इसकी चिंता होनी चाहिए.''
बीजेपी के '400 पार' के नारे पर यह बोले गहलोत
गहलोत ने कहा, ''अब 400 पार का नारा खत्म हो गया है और जनता सबकुछ समझ गई है. राजस्थान में हमें बड़ी जीत मिलेगी और देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को पक्ष में माहौल बन रहा है.'' अशोक गहलोत ने कहा, ''जनता के मूड का पता नहीं लगता कई बार, इंदिरा जी चुनाव हार गई थीं. वाजपेयी का फील गुड और इंडिया शाइनिंग काम ही नहीं आया, किसी को पता नहीं था कि हार जाएंगे. जनता कब किसको झटका दे देगी पता नहीं चलेगा. घमंड नहीं करना चाहिए. मुद्दा आधारित राजनीति करनी चाहिए.''
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान में बिस्कुट लेने गई नाबालिग को दुकानदार ने बनाया हवस का शिकार, जान से मारने की दी धमकी