Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक शुरू होने वाली है. इससे पहले ही जयपुर (Jaipur) में पूर्व केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व आईएएस और दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने बीजेपी ज्वाइन की है. वहीं, कठूमर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नरसी किराड़ ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है.  बीजेपी ने चुनाव से पहले सुरक्षित सीटों पर ध्यान देना शुरू किया है. बीजेपी ज्वाइन करने वाले ज्यादातर उन्हीं क्षेत्रों से आते हैं.


तीन बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया (Subhash Maharia), एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. नरसी किराड़, पूर्व डीजी गोपाल मीणा, पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा, पूर्व आईएएस पृथ्वीराज मीणा, पूर्व कमिश्नर भारतीय राजस्व सेवा सीआर मीणा और गंगापुर सिटी के हेमंत शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 


बीजेपी ज्वाइन करते ही सीएम गहलोत पर भड़के महरिया
उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम की लड़ाई बढ़ती कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार अब खुलेआम हो रहा है. कांग्रेस के मंत्री खुले मंचों से सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर चुके हैं. राजस्थान की जनता ने इन सबसे तंग आकर देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को मत और बहुमत देने का मन बना लिया है. बिजली कटौती की बात हो या रीट पेपर लीक सभी मोर्चों पर कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल रही है. सुभाष महरिया ने पेपर लीक कांड से प्रदेश के हजारों परिवारों को हुए नुकसान का हवाला देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से बीजेपी की विचारधारा के साथ एकजुटता से खड़े रहने का संकल्प दिलाया.


कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह दिख रहा - अरुण सिंह
सदस्यता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमजोर सरकार के दिन लद चुके हैं. कार्यकर्ताओं के जूनून को देखकर स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. 


ये भी पढ़ें-
Kota News: 'शिक्षा नगरी' शिक्षा में पिछड़ी, आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कोटा का 33 जिलों में 26वां रैंक