Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों के चुनाव लड़ने पर लोगों की नजरें टिक गईं हैं. चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उन्हें बसपा टिकट देगी या कांग्रेस? दरअसल, पिछले दिनों बसपा ने 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए, जिसमें भरतपुर की नगर विधान सभा सीट भी शामिल है.


उसके बाद से यह माना जा रहा है कि बसपा अपने पुराने विधायकों को टिकट नहीं देगी ? तो फिर क्या ये विधायक कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे या किसी दूसरे दल से ? इसपर आज ABP LIVE से विशेष बातचीत में विधायक संदीप यादव और वाजिब अली ने बड़ा दावा किया है.


वाजिब अली ने किया बड़ा दावा


भरतपुर की नगर विधानसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव जीतने वाले वाजिब अली का कहना है कि भरतपुर की नगर सीट पर उन्हें कांग्रेस मैदान में उतार सकती है , क्योंकि, उनकी सीट पर कांग्रेस पिछले कई वर्षों से चुनाव नहीं जीत पा रही है. इतना ही नहीं और दूसरे तीसरे स्थान पर भी आने में उसे दिक्कत हो रही है. ऐसे में उनका मानना है कि सर्वे रिपोर्ट में भी उनकी सीट कांग्रेस के लिए बेहतर मानी जा रही है.


बसपा इस सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ती है. जिसके बाद भी वाजिब अली कांग्रेस से ही चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. अली का कहना है कि सीएम से मिलने के बाद उनकी उम्मीद बढ़ी है.


कांग्रेस से है तैयारी


तिजारा से बसपा के विधायक संदीप यादव का कहना है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम हाउस में हुई. उन्हें मुख्यमंत्री से अच्छे संकेत मिले है. मुख्यमंत्री ने उनसे फीडबैक भी लिया है. संदीप का दावा है कि उन्हें यह आश्वस्त भी किया गया है कि टिकट उन्हें कांग्रेस से मिल जाएगा. संदीप यादव पिछली बार बसपा से चुनाव जीत कर के आए थे. और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए.


राजेन्द्र गुढ़ा के बाद बदला माहौल


राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बाद राजस्थान में हालात बदले हैं.  दरअसल, राजेंद्र सिंह गुड़ा ने पिछले दिनों अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोल दिया था. तभी से यह माना जा रहा है कि बसपा के 6 विधायकों को टिकट या कांग्रेस देगी या नहीं ? क्योंकि इन विधानसभा सीटों पर बसपा काफी मजबूत है.


ये भी पढ़ें: Watch: जयपुर में बीजेपी का महा घेराव कल, लाखों की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता और पदाधिकारी, जानें वजह