Exit Poll Result 2024 Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल आंकड़ों ने किया हैरान, BJP या कांग्रेस कौन आगे?

ABP Cvoter Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 Highlights: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है. वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़े थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 01 Jun 2024 09:37 PM
ABP CVoter Exit Poll Live: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोले सीएम मोहन यादव?

एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जो अभियान चलाया था फिर एक बार मोदी सरकार और जो अभी तक के रुझान आ रहा हैं वे बहुत ही आनंददायी है. हालांकि इन नतीजों की पहले से उम्मीद थी. लेकिन रिजल्ट के बाद इसकी बात अलग ही होती है. चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा और रुझान में 29 की 29 सीटें और देशभर में बीजेपी की 370 सीटें आ रही हैं

ABP CVoter Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में कौन मार रहा बाजी, BJP या कांग्रेस?

एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी का दबदबा दिख रहा है. यहां बीजेपी को दस से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के हाथ सिर्फ शून्य से एक सीट आती दिख रही है. 

ABP CVoter Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस को कितनी सीटें?

एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक से तीन सीटें आती दिख रही हैं.

ABP CVoter Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में पिछली बार BJP-कांग्रेस को कितनी सीटें?

लोकसभा की 11 सीटों पर हुए पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नौ सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के 2 सीट लगीं थी. हालांकि इस बार कांग्रेस ने अपनी सीटों में बढ़ोतरी का दावा किया है.

ABP CVoter Exit Poll Live: राजस्थान-मध्य प्रदेश में पिछली बार BJP आगे, इस बार होगा क्या?

पिछली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में एनडीए को 25 की 25 सीटें मिली थी, जिसमें बीजेपी के हाथ 24 सीटें लगी थीं. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. वहीं मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से बीजेपी को 28 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को महज एक सीट मिली थी.

ABP CVoter Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस में से कौन मारेगा बाजी, थोड़ी देर में एग्जिट पोल

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस में कौन आगे और कौन पीछे रहेगा, इसको लेकर तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी. थोड़ी देर में एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ जाएंगे.

ABP CVoter Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में किसके हाथ कितनी सीटें, थोड़ी देर में एग्जिट पोल

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस के हाथ कितनी-कितनी सीटें लग सकती हैं. इसको लेकर एग्जिट पोल में कुछ देर में तस्वीर हो जाएगी.

ABP CVoter Exit Poll Live: राजस्थान में किसे कितनी सीटें, एग्जिट पोल में होगा साफ

एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल में थोड़ी देर में ये साफ हो जाएगा कि राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के हाथ 25 लोकसभा सीटों में से कितनी सीटें आएंगी.

ABP CVoter Exit Poll Live: थोड़ी देर में शुरू होगा एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव को लेकर आज एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ जाएंगे. शाम छह बजे से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के नतीजे सामने होंगे.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Exit Poll Results 2024 Highlights: भारत की 18वीं लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़ और राजस्थान की सभी सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है और हार-जीत का फैसला चार जून को होगा. हालांकि अब सबकी नजर एग्जिट पोल पर है जिसके आंकड़े थोड़ी देर में सामने आएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से पहले जानते हैं कैसा रहा मतदान और किन दिग्गजों की साख दांव पर है.


मध्य प्रदेश एग्जिट पोल 2024


मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान कराया गया. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. दोनों ही पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो तब 71.20 फीसदी वोटिंग हुई थी और बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस के खाते में केवल एक सीट छिंदवाड़ा गई थी.


वोटिंग का आंकड़ा
यहां पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग हुई. वोटिंग का आंकडा़ 67.75 फीसदी रहा. दूसरे चरण में सागर, टिकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में 58.59 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बेतुल में मतदान हुआ. चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग हुई. तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: 66.75 और 72.05 फीसदी वोटिंग हुई.


एमपी की हॉट सीट
मध्य प्रदेश में विदिशा, राजगढ़, गुना और छिंदवाड़ा हॉट सीट बनी हुई है. विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय राजनीति में वापसी की कोशिश कर रहे हैं तो  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी राजगढ़ से चुनावी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा से एकबार फिर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं और पिता की पारंपरिक सीट बचाने उतरे हैं. वहीं, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिन्हें इसी सीट से पिछले चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. 


छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल 2024


छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं जहां मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 9 सीटें जीती थीं और कांग्रेस केवल दो सीट बचा पाई थी. 2019 में 71.64 फीसदी मतदान हुआ था तो नक्सल प्रभावित इस राज्य में मतदान के आंकड़े में वृद्धि हुई है. 2024 चुनाव में  72.17 प्रतिशत वोट पड़े हैं. 


तीन चरणों में इतनी हुई वोटिंग
यहां तीन चरणों में मतदान कराया गया. पहले चरण में बस्तर, दूसरे चरण में राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर जबकि तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान कराया गया. पहले चरण में 68.29 प्रतिशत, दूसरे चरण में 76.24 प्रतिशत और तीसरे चरण में  71.98 फीसदी मतदान हुआ. 


इन कद्दावरों की साख दांव पर
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता और  पूर्व सीएम भूपेश बघेल (राजनांदगांव), बीजेपी की नेत्री सरोज पांडे (कोरबा), 35 साल से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर), बीजेपी सांसद विजय बघेल (दुर्ग) और कांग्रेस की ज्योत्सना महंत (कोरबा) की किस्मत का फैसला होना है.


राजस्थान एग्जिट पोल 2024


राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं जहां दो चरणों में मतदान कराए गए. यहां कांग्रेस और बीजेपी के अलावा भारतीय आदिवासी पार्टी, सीपीआई-एम और आरएलपी भी चुनावी मैदान में है. पिछले चुनाव के आंकड़े को देखें तो 2019 में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी ने 24 सीटें और हनुमान बेनीवाल की आरएलपी ने 1 सीट जीती थी जबकि कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई थी.


पिछली बार के मुकाबले कम पड़े वोट
2024 लोकसभा चुनाव में मतदान के आंकड़े में गिरावट आई है. यहां केवल 61.34 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. पहले चऱण में गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सिकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-ढोलपुर, दौसा और नागौर में 57.65 प्रतिशत वोट पड़े. दूसरे चऱण में टोंक-सवाइई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बारमेड़, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन में मतदान कराया गया और 65.03 फीसदी वोटिंग हुई. 


केंद्रीय मंत्री से लेकर निर्दलीय पर भी नजर
राजस्थान चुनाव के मुख्य चेहरों की बात करें तो यहां केंद्रीय मंत्री, मौजूदा सांसद से लेकर रविंदर भाटी जैसे कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं जो काफी चर्चा में रहे हैं. बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल(बीकानेर), ज्योति मिर्धा (नागौर), गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर), ओम बिरला (कोटा) और दुष्यंत सिंह (झालावाड़-बारां) की साख दांव पर है तो कांग्रेस के सीपी जोशी (भीलवाड़ा) और गोविंद राम मेघवाल (बीकानेर) को भी जीत की उम्मीद है. जबकि हनुमान बेनीवाल (नागौर) एकबार फिर किस्मत आजमा रहे हैं.


ये भी पढ़ें


जोधपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सबकी निगाहें 4 जून को आने वाले परिणाम पर टिकीं

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.