Rajasthan Politics: भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी सतीश पूनिया (Satish Poonia) बहुत जल्द आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं. ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर इस वक्त तूल पकड़ रही हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में पूनिया से मुलाकात की है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पूनिया के बीजेपी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.


कई नेता AAP के संपर्क में


एक ट्विटर यूजर ने जब आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा (Vinay Mishra) से राजस्थान में होने वाली इस सियासी उठापटक के बारे में सवाल किया तो मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा, 'सतीश पूनिया वरिष्ठ नेता हैं. हो सकता हो की यह एक शिष्टाचार मुलाकात हो. मैं इस मामले में ज्यादा कुछ पब्लिक में नहीं कह सकता हूं. हां, राजस्थान के कई बड़े नेता संपर्क में जरूर हैं. 13 मार्च को जयपुर में अरविंद केजरीवाल के तिरंगा यात्रा के बाद पार्टी में शामिल होंगे.






सतीश पूनिया ने दिया जवाब


हालांकि सतीश पूनिया ने जवाब देते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है और राजस्थान AAP प्रभारी विनय मिश्रा को ट्विटर पर ही तंज कसा है. पूनिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, 'एक मित्र ने बताया विनय जी कि आपके राज्य में एक कहावत है कि कोई कहे कौआ कान ले गया तो कौए के पीछे भागने से पहले अपना कान देखिये. आप वरिष्ठ हैं, अफवाहों के पीछे भागने की जगह अपनी पार्टी के नेता से बात कर लेते.'


आज जयपुर में तिरंगा यात्रा


गुजरात में अच्छा खासा वोट हासिल करने के बाद राष्ट्रीय पार्टी बनी आप अब रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. इसी के चलते आज जयपुर में बड़ी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है जिसमें खासतौर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे. करीब 12 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होकर ये यात्रा बापू बाजार, न्यू गेट, नेहरू मार्किट से निकलेगी और करीब 1 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद अजमेरी गेट पर समाप्त होगी. अजमेरी गेट पर अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जनता को सम्बोधित करेंगे. विनय मिश्रा पहले ही कह चुके हैं कि इस बार तिरंगा यात्रा के बाद बड़ी संख्या में अन्य दलों के नेता आप ज्वाइन करेंगे.


ये भी पढ़ें:- जयपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की तिरंगा यात्रा, चुनाव से पहले कई दलों को झटका देने की तैयारी