Bharatpur News: राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा राजे हमेशा मेरे पीछे पड़ी रही, जब जब मैं आगे बढ़ा तब तक राजे ने मेरा पीछा किया, लेकिन नरेंद्र मोदी की बदौलत मैं आज राज्यसभा सांसद हूँ. किरोड़ी लाल मीणा आज भरतपुर जिले के गांव सलेमपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीणा समाज के मीन भगवान के देव प्रतिष्ठान कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया था.


कांग्रेस पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार मंदिरों को तोड़ रही है और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. अलवर के राजगढ़ में भी कांग्रेस सरकार ने मंदिर को तोड़ा है. मैंने वहां धरना दिया उसके बाद सरकार ने फैसला किया कि मंदिर को दोबारा बनाया जाएगा,  सरकार द्वारा यह आश्वासन मिलने के बाद मैंने धरना स्थगित किया था.


Rajasthan News: अलवर में मंदिर के बाद गोशाला पर चला बुलडोजर, 400 गोवंश हुए बेसहारा





ईस्टर्न कैनाल पर राज्य सरकार कर रही है बयानबाजी
बीजेपी नेता मीणा ने कहा कि ईस्टर्न कैनाल यदि पूरी हो जाती है तो इससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिले के लोगों को पानी उपलब्ध हो सकेगा. पानी में मध्य प्रदेश और राजस्थान का बराबर का हिस्सा है, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस परियोजना के लिए लिखित में सहमति केंद्र सरकार को नहीं भेज रही है, केवल बयानबाजी कर रही है. केंद्र सरकार जो लिखित सहमति राजस्थान सरकार से चाहती है यदि राजस्थान सरकार उसे पूरा कर दे तो मैं वादा करता हूं ईस्टर्न कैनाल को राष्ट्रीय परियोजना में शामिल कर लिया जाएगा. जिसका फायदा 13 जिले के लोगों को मिलेगा.

जनता के लिए नेताओं को खानी चाहिए लाठी
 मीणा ने कहा कि रीट में जो घोटाला हुआ है उसमें फिलहाल छोटी मछलियों को पकड़ा गया है. जबकि बड़े मगरमच्छ पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर हैं. हमने इस घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग की थी  लेकिन इस मांग को राजस्थान सरकार ने पूरी नहीं की. जिन लोगों ने जिस मुंह से रीट में शामिल बच्चों के रुपए खाए हैं अब वहीं रुपया उन लोगों की नाक के जरिए खून से निकलेगा. मेरा मानना है कि राजनेताओं को आम जनता के पक्ष में आंदोलन धरना प्रदर्शन करने चाहिए. पुलिस की लाठियां खानी चाहिए चाहे गोली भी खानी पड़े तो वह सब करना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan Weekly Weather Forecast: राजस्थान के 25 जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हर अपडेट