Rajasthan Crime News: राजस्थान में पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरफ से लगातार एक के बाद एक कारवाई की जा रही है.इससे लोक आधिकारियों में डर भी बना हुआ है. इसी डर का फायदा एक व्यति ने चित्तौड़गढ़ जिले में उठाया. यहां एक चौकाने वाला मामला सामने आया है.इसमें एक व्यक्ति ने वाहन पर एसीबी की प्लेट लगाई और फर्जी आईडी तक बना ली.उसने एसीबी के डर का फायदा उठाया और खुद ही एसीबी अधिकारी बन बैठा. उसने डरे हुए लोक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को टारगेट किया.रिश्वत में फंसाने की धमकी देकर खुद पैसे ऐंठने लगा. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने फर्जी एसीबी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.


दोबारा पैसे ऐंठते हुए गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ग्राम पंचायत सामरिया तहसील बेगू के सचिव उदयलाल और ग्राम पंचायत जयनगर तहसील बेगू के सरपंच भागुता ने रिपोर्ट दी थी.उनका कहना था की एक व्यक्ति एसीबी अधिकारी बनकर रिकॉर्ड जब्त करने की धमकिया देकर जबरन डरा धमका कर पहले एक बार 10 हजार रुपये ले चुका है.वहीं फिर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है.उन्होंने रिपोर्ट बेगूं थाने पर पहुंचाई और कारवाई के आदेश दिए.फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर घूम रहे आरोपी 53 साल के पारसमल को रंगे हाथो गिरफ्तार करने की योजना बनाई हई. परिवादी ने पांच हजार रुपये लेकर आरोपी को बुलाया और रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया. 


पुलिस ने क्या क्या जब्त किया है आरोपी के पास से


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है. गाड़ी के आगे नम्बर प्लेट पर ACB का बॉर्ड स्टेट सेक्रेटरी राजस्थान का लगा हुआ है.प्लेट पर नंबर भी जाली है.उसने एसीबी अधिकारी का फर्जी आईडी भी बना रखा था.मामले में संभावना यह भी बनी हुई है कि आरोपी ने अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार डरा-धमका कर अधिकारियों से रुपए ऐंठे हों. इसके बारे में पुलिस पूछताछ और जांच कर रही है.अब सवाल यह उठता है कि आरोपी कबसे यह काम कर रहा था और क्यों कर रहा था.पुलिस की जांच में ही इन बातों का पता चल पाएगा. 


ये भी पढ़ें Rajasthan News: सास संभालती हैं बच्चे, कांस्टेबल बहु देश-विदेश से जीतकर लाती है मेडल, पढ़िए संजू उपाध्याय की कहानी