Rajasthan News: नागौर में स्पेशल 26! चुनावी मौसम में सोने-चांदी के कारोबारी के घर पहुंची फर्जी ED, फिर यूं हुआ खुलासा
Nagaur News: नागौर जिले में फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई का खुलासा हुआ है. यहां पांच लोग लग्जरी कार में सवार होकर सोने-चांदी के कारोबारी के घर रेड मारने के लिए पहुंचे थे.
Rajasthan News: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने हैं, उससे पहले प्रदेश में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई हो रही है. जिसको लेकर सियासत गर्म है. ED की कार्रवाई को लेकर भ्रष्टाचारियों सहित प्रदेश की राजनीति में डर साफ देखा जा सकता है. लेकिन राजस्थान के नागौर जिले में हुए वाकये ने एक बार फिर फिल्म स्पेशल 26 की याद दिला दी है. दरअसल, नागौर जिले के पांचवा गांव में फर्जी ED की टीम में सोना चांदी के कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की. जिसको लेकर चितावा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है.
लग्जरी कार में सवार होकर आए फर्जी ED अधिकारी
नागौर जिले के पांचवा गांव में सोने-चांदी के कारोबारी हरि सोनी के घर लग्जरी गाड़ी में सवार होकर पांच सदस्य टीम पहुंची. सभी ने अपने गले में आईडी कार्ड लगा रखे थे. वो सभी घर में घुस गए और खुद को ED का अधिकारी बताया. फिर धौंस दिखाकर घर में सर्च शुरू कर दी. हरि सोनी ने बताया कि फर्जी ED की टीम जिस लग्जरी कार में सवार होकर आई थी. उसके आगे राजस्थान सरकार लिखा हुआ था. टीम में शामिल 5 लोग सूट बूट में थे. उन्होंने आते ही घर में मोबाइल फोन पर वीडियो बनाने शुरू कर दिया. घर में मौजूद सभी के मोबाइल फोन छीन लिए गए.
सर्च वारंट ना दिखाने पर हुआ शक
घर के लोगों ने शक जाहिर करते हुए सर्च वारंट मांगा जब उन लोगों ने सर्च वारंट नहीं दिखाया तो सभी ने इसका विरोध किया. इसके बाद पुलिस और अन्य लोगों की इसकी सूचना दी गई. फर्जी ED टीम को जब पुलिस बुलाने के लिए कहा गया तो वो उल्टे पांव भाग खड़े हुए. चितावा पुलिस थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि फर्जी ED के अधिकारियों की कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस इस मामले में ईडी कार्यालय कार्यालय से जानकारी जुटाने में लगी है और जल्द ही फर्जी ED को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बचे हुए उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस करेगी मंथन, आज आ सकती है 30 प्रत्याशियों की चौथी सूची