Jodhpur News: फर्जी आईबी अधिकारी बनकर देता था शादी का विज्ञापन, शादी के बाद करता था यह काम, जानकर उड़ जाएंगे होश
फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल अखबार में विज्ञापन देकर खुद को कुंवारा बताकर अंतरजातीय शादी के लिए सरकारी नौकरी करने वाली महिला की तलाश करता है. ऐसा ही इसने जोधपुर में एक महिला के साथ किया.
Jodhpur Fake IB Officer: आपने पहले भी फर्जी आईबी अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी के मामले सुने होंगे. आज हम आपको ऐसे ही एक शातिर फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल मीणा के बारे में बता रहे हैं. वह खुद को आईबी का अधिकारी बताकर अखबार में विज्ञापन देकर भोली-भाली सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को झांसे में लेकर शादी करता है. उनके पैसे हड़प कर उन्हें छोड़ देता है. कहानी थोड़ी फिल्मी है. लेकिन इसमें ट्विस्ट बहुत ज्यादा है.
4 महीने बाद आखिरकार पकड़ा गया फर्जी आईबी अधिकारी
दरअसल जोधपुर पुलिस ने 4 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद एक ऐसे फर्जी आईबी अधिकारी को पकड़ा है. आरोप है कि शातिर फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल अखबार में विज्ञापन देकर खुद को कुंवारा बताकर अंतरजातीय शादी के लिए सरकारी नौकरी करने वाली महिला की तलाश करता है. ऐसा ही इसने जोधपुर में एक महिला के साथ किया. इसने जोधपुर के अखबार में एक विज्ञापन देकर खुद को आईबी अधिकारी बताया कि उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है. एक महिला की तलाश है, जिससे वो शादी कर सके.
अखबार में विज्ञापन देकर यूपी की युवती से कर लिया था शादी
यह विज्ञापन देखते ही यूपी का एक परिवार जो कि अपनी बेटी की सरकारी नौकरी जोधपुर में लगने के बाद यहीं रहने लगा था, उस परिवार ने इससे बातचीत की, मामला आगे बढ़ा और मार्च महीने में बनवारी लाल ने इस लड़की से विवाह कर लिया. इतना ही नहीं बनवारी लाल ने अपने मां-बाप को मरा हुआ बताया और कहा कि उन्होंने मेरी अभी तक शादी नहीं की है. मेरी इतनी उम्र हो चुकी है. उन्होंने कभी मेरे बारे में नहीं सोचा. वहीं सगाई और शादी के समय अपने परिवार का बताकर कई ऐसे लोगों के साथ लाया जो कि वो उनके रिश्तेदार ही नहीं हैं. वो सभी उसके बाद आज दिन तक देखे नहीं गए हैं.
इस फर्जी अधिकारी ने ऐसा शातिराना तरीका अपनाया कि यह महिला उसकी दीवानी हो गई और उसकी बातों में आ गई. उसके लिए शादी का खर्च और रहने तथा गहने, सभी के पैसे खुद ही खर्च किए. बनवारी लाल मीणा घर में महिला की 6 साल की छोटी बच्ची के सामने गलत हरकत करता था. कई बार उसने बच्ची के साथ मारपीट भी की. मामला ज्यादा बढ़ने पर महिला पुलिस थाने पहुंची और उसने मामला दर्ज कराया. आखिर 4 महीने बाद यह फर्जी आईबी अधिकारी पुलिस की गिरफ्त में आया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
पहले से शादीशुदा है फर्जी आईबी अधिकारी
बताया जा रहा है कि फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल मीणा पहले से शादीशुदा है और इसके 2 बच्चे भी हैं. इसने कई शहरों में इस तरह के इश्तेहार लगाकर कई महिलाओं से विवाह किया है. इसकी भी जानकारी सामने आई है. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है. यह बनवारी लाल मीणा इतना शातिर है कि इसने सरकारी नौकरी कर रही जोधपुर की रहने वाली महिला से तनख्वाह लेने की तैयारियां भी कर ली है.
आज जब उसे मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसने खुद बताया कि वह कोई आईबी अधिकारी नहीं है, ना ही उसने ऐसा कोई विज्ञापन दिया है. उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा और उसके दो बच्चे हैं. साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया है कि उसका डिवोर्स हो चुका है. उसकी शादी जोधपुर में नीलम नाम की युवती से हुई थी. जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाना अधिकारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, अब आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-