Kota Crime News: राह चलते लोगों को रोक कर पुलिस का नकली रौब जमाने वाले और लोगों को दादागिरी दिखाकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है. कोटा पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को धर दबोचा है, जो फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को लूटता था. ये आरोपी अकेले लोगों को शिकार बनाया करता था. इसके पास आईपीएस और इंस्पेक्टर की वर्दी के साथ बूट, बेल्ट, टोपी और अन्य सामान रहता था ताकि लोगों को शक न हो और वह लोगों को ठग सके. कोटा में भी आरोपी ने पुलिस का रुतबा दिखाकर एक लड़का-लड़की को रोक कर अपनी गाड़ी में बैठाकर दूर ले गए और वहां पैसे ऐंठ लिए. साथ ही ऑनलाइन भी ट्रांसफर करवा दिए, जिसके बाद आरोपी उन्हें वापस कोटा मुख्य मार्ग पर छोड़कर चला गया.


शातिर बदमाश शिवा पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने बताया कि शातिर बदमाश शिवा किशनगढ़ अजमेर के गांधीनगर थाने में फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने में भी गिरफ्तार हो चुका है. कोटा में उसने 31 मई को चंबल गार्डन के थाना किशोरपुरा में घूमने आए व्यक्तियों को डरा-धमकाया. नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बिठाकर उसने अपहरण किया और फिर मारपीट कर रुपये लूट लिए. पुलिस ने दो अभियुक्त शिवा उर्फ गुड्डू पुत्र भगवान दास निवासी आकाशवानी कोलोनी कोटा और भवनेश पुत्र बनवारी मीणा निवासी बम्बुलिया को गिरफ्तार किया था.


दो लोगों को थाने में बंद करने की दी थी धमकी
थानाधिकारी किशोरपुरा हरलाल मीणा ने बताया 31 मई को फरियादी अंकित मेघवाल द्वारा थाना किशोरपुरा पर रिपोर्ट पेश की कि वह और उसकी दोस्त दोनों शाम को कराई के बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे. तिराहे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बेठे दो अज्ञात ने उन्हें रोक लिया और खुद को राजवीर सिंह पुलिस इंस्पेक्टर दादाबाडी बताया. उनके पास पुलिस की गाड़ी थी और वर्दी में स्टार भी लगे हुए थे. दोनों ने उन्हें रोककर दादाबाडी थाने में बंद करने की धमकी दी और मारपीट कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद उन्हें नया गांव रोड की तरफ ले गए. गाड़ी में फिर मारपीट कर उनसे 10 हजार रुपये की मांग की. इसपर उन्होंने चार हजार रुपये ई-मित्र स्कैन पर डाले और 500-500 रुपये कैश भी ले लिए. इसके बाद दोनों पीड़ितों को सीएडी रोड पर छोड़ कर फरार हो गए.


चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो में बैठे थे, धरे गए
रिपोर्ट पर थाना किशोरपुरा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना किशोरपुरा और यातायात शाखा कोटा शहर पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया. घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो की तलाश शुरू की गई. टीमों द्वारा केशवपुरा रोड पर दौराने चेकिंग घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को रोककर शिवा उर्फ गुड्डू और भवनेश को डिटेन किया गया और गाड़ी की तलाशी में वर्दी, राजवीर की नेम प्लेट, बूट और चार मोबाइल बरामद किए गए. मुलजिमों से अनुसंधान जारी है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'हम रेवड़ी नहीं बांटते, सामाजिक सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी', बीजेपी पर सीएम अशोक गहलोत का बड़ा हमला