Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के गांव रहरई के रहने वाले सुनील कुमार का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है. सुनील कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा को पास किया है और परीक्षा के बाद उसका इंटरव्यू भी हुआ था. इंटरव्यू में भी सुनील कुमार ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की और सुनील कुमार का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हो गया है. सुनील कुमार का असिस्टेंट कमांडेंट पर चयन होने से घर में और गांव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.
जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के गांव रहरई के रहने वाले किसान भौर्या मीणा का एक ही सपना था कि किसी तरह बच्चों को पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाना है. भौर्या मीणा की एक बेटी और 4 बेटे हैं. भौर्या मीणा और उसकी पत्नी हरप्यारी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है लेकिन उनका सपना बच्चों को पढ़ाने का है. भौर्या मीणा का बड़ा बेटा रामवीर मीणा रेलवे में ट्रेफिक इन्स्पेक्टर हैं. दूसरा बेटा राजवीर रेलवे में ही लोको पायलट है. तीसरा बेटा सत्यप्रकाश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. एक बेटी रेशम भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है. सबसे छोटा बेटा सुनील संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर ली है असिस्टेंट कमांडेंट बनेगा.
कहां हुई सुनील कुमार की शिक्षा
सुनील कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद पांचवी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश लिया. जवाहर नवोदय विद्यालय से 12 वीं कक्षा पास कर सुनील पड़े करने दिल्ली चला गया. दिल्ली में रहकर सुनील कुमार ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बीए और दिल्ली विश्वविद्यालय से भूगोल विभाग से एमए किया. कॉलेज की पढ़ाई के साथ -साथ सुनिक कुमार ने यूपीएससी की तयारी भी शुरू की.
सुनील ने वर्ष 2022 में यूपीएससी द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा आयोजित की गई. सुनील कुमार ने परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू दिया जिसमे सुनील की ऑल इंडिया रेंक 187 बनी है. अब सुनील कुमार का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हो गया है. गांव में माहौल है सभी किसान भौर्या मीणा को बधाई दे रहे है. सुनील कुमार ने अपने पिता का जो बच्चों को पढ़ा लिखाकर कुछ बनाने का सपना पूरा हो गया है.