Kirodi Lal Meena on Farmers Protest: किसान संगठनों के दिल्ली मार्च को राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इस आंदोलन में विपक्ष के शामिल होने का दावा किया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'चुनाव नजदीक आने पर आंदोलन किया जा रहा है. इसका मतलब है कि इसमें विपक्षी दल शामिल हैं. यह मार्च किसानों के लिए नहीं बल्कि उनको फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.'


किरोड़ी लाल मीणी ने कहा, 'चुनाव के नजदीक आते ही आंदोलन शुरू किया है. आप स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं कि इसमें विपक्षी दलों की राजनीति है. ये आंदोलन किसान के हित में नहीं है बल्कि राजनीतिक पार्टियों को फायदा पहुंचाने के लिए है.'






किसानों का दिल्ली कूच
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा और पंजाब के किसान 13 फरवरी मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के हर बॉर्डर पर सुरक्षा टाइट कर दी गई और हजारों की संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए. हर जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. वहीं, किसानों के दिल्ली चलो मार्च पर अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज ने कहा कि हम पंजाब से आने वाले किसानों का स्वागत करते हैं, लेकिन अगर वह ट्रैक्टरों पर यात्रा करते हैं तो यह लोगों को समस्या हो सकती है. किसान अगर बस-ट्रेन के जरिए या पैदल आएं तो बेहतर है. ट्रैक्टरों पर आएंगे तो उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी. पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.


यह भी पढ़ें: Kota Student Suicide: कातिल कोटा! कम नंबर आए तो फांसी के फंदे से झूला 16 साल का लड़का, इस साल सुसाइड का चौथा मामला