Fertilizer Shortage in Bharatpur: भरतपुर जिले में खाद की किल्लत बरकरार है. पूरे दिन लाइन में खड़ा रहने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. खाद की दुकानों पर किसान सुबह सवेरे ही लाइन में लग जाते हैं. दिन भर खड़ा रहने के बावजूद किसान का नंबर नहीं आता है. भरतपुर में रबी फसल (Rabi Crop) की बुवाई हो रही है. बुवाई संभाग में जोरदार बरसात से जलभराव के कारण लेट हुई है. खाद की किल्लत ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है. बगैर खाद के रबी की फसल की बुवाई करना चुनौती बन गया है.


दिन भर लाइन में खड़ा रहने के बावजूद नहीं मिल रहा खाद


गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भरतपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे. भरतपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को आदेश दिया था कि खाद की कालाबाजारी करने वालों को जेल भेजा जाए. अशोक गहलोत की सख्त हिदायत के बावजूद खाद की किल्लत बरकरार है. किसानों ने खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कालाबाजारी होने से किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है.


Bundi: हर किसान को मिलेगा दो बैग यूरिया खाद, 2800 मैट्रिक टन वितरण के लिए इन जगहों का चयन


रबी की फसल से किसान परिवार का करते हैं पालन पोषण


भरतपुर को कृषि और पशुपालन प्रधान जिला माना जाता है. कृषि और पशुपालन लोगों के जीवन यापन का एकमात्र जरिया है. जिले में मात्र रबी की फसल से किसान परिवार का पालन पोषण करते हैं. मगर खाद की किल्लत की वजह से रबी फसल की बुवाई नहीं हो पा रही है. लाइन में खड़े किसानों की शिकायत है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है. सुबह दुकान पर आने के बावजूद दिन भर तक खाद का नंबर नहीं आता है. खाद नहीं मिलने की वजह से रबी की फसल आखिर कैसे पैदा होगी.