Rajasthan Opium Farming: देश भर में राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच में होने वाली देश की सबसे महंगी फसल की बिक्री पूरी हो चुकी है. फसल को नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department) ने खरीदा और किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया. फसल ने किसानों को मालामाल कर दिया है. इसी कारण इस फसल को काला सोना कहा जाता है क्योंकि ये काफी महंगी होती है. ये है अफीम जिसे लेकर नारकोटिक्स विभाग की तरफ से पट्टे जारी किए जाते हैं और निकालने के समय भी विभाग की उपस्थिति रहती है.
3489 किसानों को 2.50 करोड़ रुपए मिले
जिला अफीम अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि किसानों की अफीम की तुलाई 13 से 22 अप्रैल तक की गई. इस बार प्रतापगढ़ खंड में 4259 अफीम पट्टे जारी किए गए थे. इनमें से 770 पट्टे सीपीएस पद्धति वाले थे. ऐसे में चीरा वाले कुल पट्टे 3489 रहे. किसानें ने फसल को उखड़वाने के लिए विभाग में आवेदन किया, जिससे उनकी फसल की वीडियोग्राफी कराकर फसल को नष्ट कराया गया इस प्रकार चीरा वाले पट्टा के किसानों को 2 करोड़ 57 लाख 25 हजार 800 रुपए का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया है. अभी ये भुगतान 90 प्रतिशत किया गया है. उत्पादित की गई अफीम की नीमच स्थित फैक्ट्री में जांच के बाद शेष भुगतान किया जाएगा.
ब्लैक बाजार में है करोड़ों का भाव
इस अफीम की बुआई से लेकर कटाई और सप्लाई तक सुरक्षा के कई इंतजाम होते हैं. नारकोटिक्स विभाग की तरफ से किसानों को अफीम उत्पादन के लिए पट्टा दिया जाता है. बुआई के बाद से 4 माह तक किसान अफीम की अपने परिवार के सदस्य जैसी सुरक्षा करते हैं. बाड़बंदी की जाती है, दिन हो या रात अफीम के पास कोई ना कोई होता ही है. बिक्री के बाद नारकोटिक्स से कड़ी निगरानी होती है. ब्लैक बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan में लहलहा रही है लाल भिंडी की फसल, एक किलो का दाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Bikaner News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, दो बच्चियों की शादी का खर्च उठा अपनी गुरू का वादा निभाया