Farmers Agitation: भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान 16 मई प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे. संघ ने किसानों से जयपुर कूच कर सचिवालय का घेराव करने की अपील की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष दलाराम बटेसर के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष किशोर सिंह भाटी की अध्यक्षता में आंदोलन तैयारी समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई. जोधपुर जिला इकाई की बैठक में आंदोलन को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही किसानों ने जयपुर कूच करने की रणनीति पर भी चर्चा की.
बैठक में जिला आंदोलन के संयोजक ओमप्रकाश विश्नोई ने आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए बताया की जिले में 15 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें आगामी पांच दिन में 225 से अधिक ग्राम समितियों की बैठकें आयोजित कर किसानों से संपर्क करने की योजना बनाएंगी.
किसानों की प्रमुख मांगें क्या हैं
किसान हर खेत को सिंचाई हेतु नहर का पानी की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा वो सिंचाई के लिए किसानों को आठ घंटे निर्बाध और गुणवत्ता युक्त बिजली की मांगकर रहे हैं. वे फसल बीमा योजना के प्रावधान को किसानों के हित में बदलने की मांग कर रहे हैं.उनकी मांग है कि फसलों की समर्थन मूल्य पर समुचित खरीद की जाए.सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम का पुनर्भुगतान कर उसे स्वैच्छिक किया जाए. लंबित कृषि कनेक्शन खरीफ सीजन से पहले जारी किए जाए.
- ओवरलोड विद्युत तंत्र का विस्तार किया जाए.
- सभी किसानो को सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाए.
- सभी किसानों के पूरे कर्ज माफ करने के वादे को पूरा किया जाए.
- गत वर्षो में की गई बजट घोषणाओ को पूरा किया जाए.
- डीजल पर टैक्स कम कर किसानों को राहत दी जाए.
- पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर सीएम किसान सम्मान निधि शुरू की जाए.
- कृषि आदानो से टैक्स खत्म करने हेतु जीएसटी काउंसिल में प्रस्ताव भेजा जाए.
- सहकारी ऋण, कृषि शिक्षा, विपणन सहित विभिन्न मांगों को शामिल किया जाए.
ये भी पढ़ें