Rajasthan News: उदयपुर के 12 गांवों के किसानों ने सबको चौंकाया, 5 महीने में बिजली बेचकर कमाए 20.65 लाख रुपये
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा ब्लॉक के किसान बिजली में किसी के मोहताज नहीं है. वह खुद के खेतों के लिए तो बिजली की व्यवस्था तो कर ही रहे हैं, इसके अलावा बिजली निगम को देकर रुपए भी कमा रहे हैं.
Udaipur News: अकसर सुनने को मिलता है कि किसान बिजली कनेक्शन के लिए तरस रहे हैं, या फिर सरकार से मांग कर रहे हैं कि बिजली बिल माफ किये जाए. लेकिन डूंगरपुर के बिछीवाड़ा ब्लॉक के किसान बिजली में किसी के मोहताज नहीं है. वह खुद के खेतों के लिए तो बिजली की व्यवस्था तो कर ही रहे हैं, इसके अलावा बिजली निगम को देकर रुपए भी कमा रहे हैं. यह सब हुआ है केंद्र सरकार की कुसुम योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिछीवाड़ा ब्लॉक में लगे सोलर पैनल से. इन पैनल से 5 माह में 5.50 लाख यूनिट बेचकर 20.65 लाख रुपए कमाए हैं. अब इसी योजना के तहत मार्च 22 तक 1166 और किसानों के खेतों पर यह सोलर पैनल लगाए जाएंगे.
सोलर लगाकर बेची बिजली
योजना के एईएन विजय कुमार यादव ने एबीपी को बताया कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम से सबसे ज्यादा डूंगरपुर में सोलर इंस्टॉल किए गए हैं. इसमें सबसे ज़्यादा उत्पादन डूंगरपुर में हो रहा है. किसानों से उत्पादित बिजली 3.75 रुपए में खरीद रहे हैं. 2.50 लाख, 5 लाख के अलग-अलग सोलर पैनल है. इसमें राज्य सरकार से 30 प्रतिशत, केंद्र 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. साथ ही 30 प्रतिशत तक लोन हो सकता है. 10 प्रतिशत राशि ही किसानों को देनी होगी. साथ ही लोन की राशि बिजली उत्पादन से एडजस्ट हो जाएगी. सबसे पहले डूंगरपुर में लगाए गए थे उसके बाद अन्य जगह लगाए जा रहे हैं. किसानों के इस खास कदम से वहां लाखों रुपये की आमदनी हो रही है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: कोरोना वैक्सीन के नाम पर युवक की हुई नसबंदी, जानिए क्या है पूरा मामला
इंटर की परीक्षा देंगे इस राज्य के शिक्षा मंत्री, बोले- पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती...फर्क नहीं पड़ता