Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कई दिनों से मौसम खराब है. रुक-रुक कर बरसात और ओले पड़ रहे है. बीते रात जिले में कई जगह जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की सरसों और गेहूं की फसल तबाह हो गई. खेतों में पक कर खड़ी फसल ओलों की बारिश से खेतों में ही बिछ गई, जिससे किसानों के अरमान पानी-पानी हो गए. जिले में कई दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात और ओलावृष्टि से सरकार द्वारा नुकसान का सर्वे कराकर जल्दी ही किसानों को मुआवजा दिलाने की सरकार के मंत्री और जिला प्रशासन किसानों को आश्वाशन भी दिए रहे है.
इन जगहों पर हुआ भारी नुकसान
गौरतलब है कि यह समय फसल की कटाई का समय है. लेकिन बेमौसम की बरसात और ओलों का सिलसिला नहीं थमने से खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. भरतपुर जिले के भुसावर,नदबई,बयाना,कुम्हेर तहसीलों में जमकर ओलावृष्टि हुई जिसकी वजह से फसल खराब हो गई. किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हल्की बरसात का दौर कई दिनों से चल रहा है मगर देर रात कड़कड़ाती आकाशीय बिजली के साथ भारी ओलावृष्टि हुई है.
कृषि पर निर्भर है यहां के लोग
बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि से सरसों और गेंहू की फसल नष्ट हो गयी है. जिससे किसान चिंतित है क्योंकि भरतपुर जिला कृषि प्रधान जिला है. जहाँ उद्योग धंधे नहीं है, इसलिए यहाँ के लोगों के पास कृषि के अलावा रोजगार का कोई साधन नहीं है और कृषि ही जीवन यापन का एकमात्र जरिया है.
दिए मुआवजा दिलाने के निर्देश
विगत कई दिनों से जिले में हो रही बरसात और ओलावृष्टि से फसल कई जगह तबाह हुई थी. फसल खराबे का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी खेतों में पहुंचकर किसानों के नुकसान का जायजा लिया. किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर प्रशासन के अधिकारियों को किसानों की फसल के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-