Rajasthan News: कृषि मूल्य और लागत आयोग (Commission for Agricultural Costs and Prices) की ओर से खरीफ सीजन (Kharif Season) 2022 की फसलों के लिए समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने मंजूरी दे दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने इसी के साथ 14 फसलों की 17 किस्मों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. 


केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले के तहत मूंग का 480 रुपये, मूंगफली का 300 रुपये, तिल का 523 रुपये, कपास का 355 रुपये और बाजरे का 100 रुपये प्रति किंवटल समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है. जिले में इस खरीफ सीजन में कृषि विभाग द्वारा बाजरे का 4 लाख 22 हजार, मूंग का 3 लाख, मूंगफली का 1 लाख 55 हजार, कपास का 75 हजार और तिल का 23 हजार हैक्टेयर में बुवाई लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


मानसून की अच्छी स्थिति में 3 लाख टन बाजरा, 4 लाख 35 हजार टन मूंगफली, 2 लाख टन मूंग, 1 लाख 50 हजार टन कपास और 12 हजार टन तिल के उत्पादन का अनुमान है. अनुमानित फसल उत्पादन के अनुसार बढ़े हुए समर्थन मूल्य से जिले के किसानों को 310 करोड़ रुपये से अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है.


खरीफ सीजन 2022 फसल बुवाई अनुमान, उत्पादन अनुमान और घोषित समर्थन मूल्य


(बुवाई लक्ष्य लाख हैक्टेयर, उत्पादन अनुमान लाख मीट्रिक टन, एमएसपी रुपये प्रति क्विंटल) 


फसल     बुवाई लक्ष्य   उत्पादन  अनुमान MSP


बाजरा       4.22         3.17        2350
मूंगफली    1.55         4.35         5850
मूंग           3.00         1.86         7755
कपास       0.75         1.50         6380
तिल          0.23         0.12         7830


(स्रोत: कृषि विभाग और भारतीय किसान संघ)


यह भी पढ़ें- Kota News: बीजेपी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को कोर्ट से राहत, 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक


भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर ने बताया कि केंद्र सरकार जितनी गंभीरता से समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा करती है, उतनी ही गंभीरता से राज्यों को घोषित मूल्य पर फसल खरीद हेतु पाबंद करे तो किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा. अब तक खरीद, राज्यों के खरीद के प्रस्ताव पर निर्भर करती है. राजस्थान में गत दो वर्ष में बाजरे के भाव समर्थन मूल्य से कम होने और किसानों की मांग के बावजूद राज्य सरकार ने खरीद प्रस्ताव नहीं भेजा, जिससे बढ़े हुए समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को नहीं मिल पाया.


यह भी पढ़ें- Banswara News: बैरक में किया छेद, जेल की दीवार फांदी और फिल्मी अंदाज में भाग गए तीन बंदी