Kidnapping in Jaipur: बेटी से मिलने यूपी से आए पिता का जयपुर में अपहरण, पुलिस ने धौलपुर में ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद छुड़ाया
Rajasthan Crime News: इस व्यक्ति के अगवा होने की शिकायत उसकी बेटी ने जयपुर में कराई थी. शिकायतकर्ता जयपुर में ही रहकर पढाई करती है. अपहरण करने वालों ने 20 लाख रुपये की फिरोती की मांग की थी.
Bharatpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने रविवार देर रात जयपुर पुलिस के साथ मिलक एक संयुक्त ऑपरेशन में एक अगवा व्यक्ति को छुड़ा लिया. इस व्यक्ति को जयपुर से किडनैप किया गया था.पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में पांच बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान एक बदमाश धर्मशाला की छत से कूद गया. इससे उसके पैर में चोट आई है.उसे धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहां पढ़ रही है बेटी
जानकारी के अनुसार एसएमएस मेडिकल कॉलेज में फोरेंसिक का डिप्लोमा कर रही बेटी से मिलने आए उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के इगलास थानाक्षेत्र के निधौली गांव निवासी रणवीर सिंह तीन-चार बदमाशों अपहरण कर लिया था, उनके परिवार से 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. बदमाश अपहरण करने के बाद उनको धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के हज्जूपुरा के बीहड़ों में लेकर आ गए.
बताया गया है कि रणवीर अपनी बेटी से मिलकर वापस जाने के लिए जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड पहुंचे थे. रणवीर के साथ उसके साथी को भी जाना था. लेकिन जब रणवीर के साथी से रणवीर की मुलाकात नहीं हुई तो उसने रणवीर की बेटी को इसकी सूचना दी.इसके बाद बेटी ने सिंधी कैम्प पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी. वहीं बदमाशों ने रणवीर के गांव फिरौती के लिए सूचना दी. तब पता चला कि रणवीर का अपहरण हो गया है.
ज्वाइंट ऑपरेशन में कौन कौन शामिल था
बदमाशों की लोकेशन सरमथुरा थाना क्षेत्र के हज्जूपुरा गांव के बीहड़ों में आ रही थी. रविवार देर रात को सिंधी कैंप थाना प्रभारी के साथ डीएसटी की टीम,सरमथुरा सीओ और बाड़ी सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से हज्जूपुरा के जंगलों में सर्च अभियान चलाया. हज्जूपुरा के जंगलों में बने मंदिर को पुलिस घेर लिए और धर्मशाला में दबिश देकर रणवीर सिंह को बदमाशों की कैद से छुड़ाया और पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ सरमथुरा सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने बदमाश देव कुमार मीना (23) पुत्र ठाकुर सिंह निवासी कजरपुरा थाना सरमथुरा (धौलपुर), बिजेंद्र मीना निवासी काला गुढा थाना सपोटरा (करौली), लवकुश मीना निवासी डूडापुरा थाना लागरा (करौली), भरत मीना निवासी गज्जूपुरा थाना सपोटरा (करौली) और चेतन निवासी हज्जूपुरा थाना सरमथुरा (धौलपुर) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की दबिश के दौरान बदमाश देव मीना भागने के लिए धर्मशाला की छत से कूद गया. इससे उसके पैर में चोट आई है. उसे पुलिस निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस चार बदमाशों और किडनैप हुए व्यक्ति को जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें